बेटा बन गया फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह ,लेकिन पिता आज भी है सरकारी बस का ड्राइवर

फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक अभिनेता है जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक अलग   ही  पहचान बनाई है। 

Image may contain: one or more people, people standing, beard and text

लेकिन आज  हम आपको  साउथ के सुपरस्टार के बारे में बताते हैं जिसके पिता आज भी सरकारी बस में ड्राइवर की नौकरी करते हैं लेकिन उनका बेटा इतना बड़ा सुपरस्टार है लेकिन फिर भी वह अपने काम से बहुत प्यार करते हैं यही वजह है कि वह आज भी यह नौकरी नहीं छोड़ना चाहते।

पिता हैं सरकारी बस में ड्राईवर, बेटा बन गया फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा सुपरस्टार! 2

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश है  यश ने 8 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया है इनका जन्म 8 जनवरी 1986 में हुआ था इसके पिता अरुण कुमार जेकेएसआरटीसी ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे बाद में वह बीएमटीसी ट्रांसपोर्ट की ड्राइवर में नौकरी करने लगे आज भी  यश के  पिता बस चलाते हैं उनका मानना है इसी काम की बदौलत यश   को इतना बड़ा बना पाए  वो ये नौकरी कभी नहीं छोडेंगे। 

Image may contain: one or more people, people standing and beard


यस का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है जिन्होंने अपनी फिल्म केरियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म   'मोगिना मानुसी' से की थी इस फिल्म में  यश के साथ राधिका ने काम किया था बाद में दोनों में प्यार और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली इन दोनों के एक बेटी भी है। 


Image may contain: one or more people and beard

 वैसे तो यस ने अपने कैरियर में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है लेकिन साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ चैप्टर फर्स्ट इन के कैरियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई रिपोर्ट के मुताबिक के पास  40 करोड़  की संपत्ति है इनमें से उनके पास 3 करोड़ का बंगला भी है आपको बता दें कि यह एनजीओ भी चलाते हैं जिससे लाखों जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती है। 

Image may contain: one or more people, people standing and beard

कुछ समय पहले ही यश ने कई  करोड़ो रुपए खर्चे  करके झील बनवाई थी ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर फर्स्ट के बाद यश केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग कर रहे हैं यह फिल्म इसी साल रिलीज होनी है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2wxMBJE
बेटा बन गया फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह ,लेकिन पिता आज भी है सरकारी बस का ड्राइवर बेटा बन गया फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह ,लेकिन पिता आज भी है सरकारी बस का ड्राइवर Reviewed by N on March 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.