फांसी के कुछ समय पहले तक ऐसे समय बिताया निर्भया के दोषियों ने ,आखिरी इच्छा के बारे में दिया ये जवाब

निर्भया रेप के केस के चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद निर्भया के दोषियों के वकील एक तरफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे लेकिन वहां पर भी उन्हें निराशा हाथ लगी। 

Image result for nirbhaya kand ke charo doshiyo ko fansi

फांसी से ऐन वक्त पहले चारों दोषी अपने सेल में हैं और बेचैनी में आखिरी वक्त गुज़ार रहे थे जिस सेल में ये दोषी थे, वहां से सीधे रास्ता फांसी दिए जाने वाली जगह पर जा गया। 

Image result for nirbhaya kand ke charo doshiyo ko fansi

  निर्भया  चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह फांसी दे दी गई फांसी से पहले चार दोषियों में से सिर्फ मुकेश और विनय   ने ही  रात को खाना खाया लेकिन पवन और अक्षय ने  खाना नहीं खाया एक तरफ  वकील  पी सिंह आरोप लगा रहे हैं कि दोषियों को परिवार से मिलने नहीं दिया गया तो दूसरी और  दोषी  मुकेश ने परिवार से फांसी से कुछ देर पहले आखिरी मुलाकात की थी चारों दोषियों को फांसी से पहले तिहाड़ जेल की नंबर 3 में रखा गया। 

Image result for nirbhaya kand ke charo doshiyo ko fansi

इनमें से एक दोषी वार्ड नंबर 1 में था दूसरा दोषी वार्ड नंबर 7 की सेल में था और बाकी 2 दोषी    नंबर 8 सेल में थे इन सेल के रास्ते सीधे फांसी वाली जगह तक जुड़ते हैं चारों दोषियों पर फांसी से पहले काफी बारीकी से नजर रखी गई थी इनके लिए अलग से  15 लोगों की टीम तैनात की गई क्योंकि शक है कि फांसी को टालने के लिए दोषियों की ओर से आत्महत्या का ड्रामा भी रचा जा सकता था। 

Image result for nirbhaya kand ke charo doshiyo ko fansi

 इसलिए हर कोई इन पर नजर रख रहा था चारों दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद उनके शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया शुक्रवार सुबह 8:00 बजे पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद परिवार वालों से शव  के बारे में पूछा जाएगा अगर परिवार शव नहीं लेता है तो अंतिम संस्कार जेल नियमों के हिसाब से होगा। 

Image result for nirbhaya kand ke charo doshiyo ko fansi

किसी भी किसी भी दोषी ने अपनी कोई आखिरी इच्छा नहीं जताई थी हालांकि    दोषियों  की ओर से जो भी पैसा कमाया गया उसे परिवार वालों को दी दे दिया जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33xAaK1
फांसी के कुछ समय पहले तक ऐसे समय बिताया निर्भया के दोषियों ने ,आखिरी इच्छा के बारे में दिया ये जवाब फांसी के कुछ समय पहले तक ऐसे समय बिताया निर्भया के दोषियों ने ,आखिरी इच्छा के बारे में दिया ये जवाब Reviewed by N on March 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.