दुनिया में कई सारी बीमारी के कारण रोज लाखों लोग बीमारियों क का शिकार होते हैं।
पर आज हम आज बात करेंगे उन कहर मचाने वाली बीमारियों की जो दुनिया में आई एक साथ लाखों करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लेकर गई लोग अनजाने में इस वायरस बीमारियों को फैलने का मौका देते हैं और इनका संक्रमण पूरी दुनिया में हो जाता है।
1 इनफ्लुएंजा फ्लू 1918: दुनिया को 100 साल पहले इनफ्लुएंजा वायरस दिखाई दिया था और इसकी चपेट में दुनियाभर से 100 मिलियन लोगों के बीच मारे गए थे यह वायरस मनुष्यो से सुअरो से या सुअरो से मनुष्य शुरू होती दिखाई देती है 1918 की स्पेन में हुए इस विनाशकारी फ्लू के कारण स्पेनिश नाम दिया गया वर्ष 1918 में इसका कोई इलाज था न हीं कोई प्रभावी टीका।
2 एशियाई फ्लू 1957 - 1958 :एशियाई फ्लू एक महामारी है एशियाई फ्लू पहली बार फरवरी 1957 के अंत में चीन में पहचाना गया एशियाई फ्लू जून 1957 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में फैल गया जहां इसने लगभग 70000 लोगों की मृत्यु का कारण बना इसे एशियाई इन्फ्लुएंजा के रूप से भी जाना जाता है।

3 हांगकांग फ्लू :1968 हांगकांग फ्लू महामारी एक महामारी थी जिसका प्रकोप में 1968 और 1969 में दुनिया भर में अनुमानित 1000000 लोग मारे गए थे इन इन्फ्लुएंजा ए के वायरस एच 3 एन 2 तनाव के कारण हुआ था क्योंकि हांगकांग में पैदा हुआ था महामारी को हांगकांग फ्लू कहा जाता है।

4 इबोला वायरस: अफ्रीका की सूडान में रोग की पहचान सर्वप्रथम सन 1970 में इबोला नदी के पास एक गांव में की गई थी इसी कारण इसका नाम इबोला पड़ा मरीज के संपर्क में आने से फैलता है इसके चपेट में आकर टाइफाइड का बुखार और मांसपेशियों में दर्द होता है बाल झड़ने के मरीजों की 50 से 80 फ़ीसदी मौत रिकॉर्ड की गई।

5 स्वाइन फ्लू 2006: भारत में इस बीमारी में एक से कुल 1094 मौतें हुई और 22,186 मामले सामने थे स्वाइन फ्लू के नाम से जाने जाने वाला h1- n1 इन्फ्लुएंजा एक बेहद संक्रामक रोग है और व्यक्ति एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलता है 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया था फिर से 2015 में भारत में स्वाइन फ्लू के गुण 933 केस आए थे जिसमें 218 लोगों की जानें गई थी।

6 कोरोनावायरस 2020 :चीन के वहां शहर से फैला कोरोनावायरस अब तक दुनिया के 100 से ऊपर देशों में फैल गया है अब तक दुनिया भर में 4316 लोग मर चुके हैं और 100 देशों में इसके संदिग्ध मामले आ चुके हैं डब्ल्यूएचओ संगठन ने इसे इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xAbcOp
इन बीमारियों ने मचाया था अब तक पूरी दुनिया में आतंक ,घोषित कर दिया इनको महामारी
Reviewed by N
on
March 13, 2020
Rating:
No comments: