कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरी दुनिया में तबाही मचाये हुए है इस खौफ के चलते लोग घरो से बहार निकलना बंद क्र दिया है ।

इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्कुल ,कॉलेज समेत कई दफ्तरों को 31 मार्च तक के लिए बंद क्र दिया गया है वही सरकार द्वारा लोगो से शांति और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है WHO ने कहा की कम से कम 14 दिनों तक घरो से बाहर न निकले खासकर इन इलाको में इंफेक्शन फैला हुआ है वहा भूलकर भी ना जाये यही नहीं लोगो को घर के अंदर हुए भी कुछ टिप्स फॉलो करने की सलाह दी जा रही है आज हम आपको बताते है की घर में रहने की स्तिथि में कोनसी चीजों का दिन रखना चाहिए।

1 भले ही आप घर के अंदर रहे लेकिन बाहर का खाना आर्डर करना आपके लिए खतरे से खाली न ही होगा अगर बाहर से कोई चीज मंगवा रहे है तो पेमेंट ऑनलाइन करे साथ ही कोई भी चीज लेने देने से बचे आर्डर लेने से पहले भी ग्लव्स भी पहने साथ ही आर्डर लेने के अब्द अच्छी तरह से धोए।

2 खराब मास्क को जला दे :अगर आप घर में भी मास्क पहनकर रहे तो ध्यान रखे की वो डिसइंफेक्टेड होना चाहिए इससे आलावा मास्क 6 से 7 घंटो से ज्यादा न लगाए और ना अपनी मास्क किसी के साथ शेयर न करे वही खराब मास्क को डस्टबीन में फेंके या जला दे इधर -उधर फेंकने की गलती ना करे इसे इंफेक्शन फैल सकता है।

3 साफ़ -सफाई का ध्यान दे :घर के अंदर की साफ सफाई का खास ध्यान रखे बाथरूम ,टॉयलेट को भी अच्छी तरह साफ़ करे किसी भी सरफेस को छूने से पहले हाथो में ग्लव्स पहने ग्लव्स उतारने के बाद हाथो को अच्छी तरह साबुन धोये।

4 बाहरी व्यक्ति व्यक्ति दुरी बनाये :अगर कोई बाहरी घर में आ रहा है तो उससे कम से कम 1 - 3 मीटर की दुरी बनाकर रखे उन्हें हाथ साफ़ करने के लिए कहे अपनी हाइजीन का भी ध्यान रखे।

5 पॉजिटिव रहे :इस आपातकालीन स्थिति के कारन अगर आपको घर में रहना भी पद रहा है तो इसे नेगेटिव में न ले परिवार के साथ समय बिताने का यह एक बेहतरीन मौका है इसलिए खुश ,स्वस्थ और सुरक्षित रहे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b4G73Q
घर में कोरोना वायरस से बचना है तो इन कामो को करने से बनाये दुरी
Reviewed by N
on
March 20, 2020
Rating:
No comments: