निजामुद्दीन मरकज में था एक तमिलनाडु का विधयक भी ,अलर्ट पर हुयी आंध्रप्रदेश सरकार

दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज घटना के सामने आने के बाद दिल्ली ही नहीं पूरे दक्षिण भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है। 

Coronavirus: Delhi Police Big Statement On Nizamuddin Case ...

बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में 25 सौ से अधिक लोग शामिल हुए थे जिससे कई लोग दक्षिण भारत से भी थी इस बीच से जुड़ा हुआ बड़ा अपडेट सामने आ रहा है इस मरकज में तमिलनाडु के ही विधायक भी शामिल थे इसके अलावा कुछ और लोग भी इस मरकज में मौजूद थे। 

6 died after coronavirus infection in telangana

प्रशासन ने 1400 लोगों की पहचान की है वही कल तेलंगना  में इस मरकज में शामिल छह लोगों की मौत भी हो चुकी है इन घटनाओं को देखते हुए आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है विधायक के  निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद तमिलनाडु प्रशासन हाई अलर्ट पर है। 

Lockdown: Crowd gathered in Nizamuddin area of Delhi government ...

प्रशासन के मुताबिक विधायक के अलावा कुछ और लोग थे जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मौजूद मरकज में रहने वाले तमिलनाडु के एक शख्स की मौत  भी  हुई है हालांकि मौत के कारणों को जानने के लिए फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

Coronavirus: 10 People Involved In Delhi'S Nizamuddin Markaz Died ...

लेकिन सूचना के बाद तमिलनाडु सरकार भी अलर्ट पर है जो वहां से  खबरों से मिल रहा है उसके मुताबिक स्विफ्ट एक्शन लेते हुए तमिलनाडु सरकार ने तकरीबन 14 00  ऐसे लोगों की पहचान की है जो या तो इन लोगों के संपर्क में थे या फिर सेकेंडरी कांटेक्ट लिस्ट में थी इनमें से 900 लोगों को पहले आइसोलेट किया जा चुका है। 

Coronavirus death: कोविड-19: दिल्ली के तबलीगी ...

जिनमें 16 लोगों  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तेलंगना में कल देर रात मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के दफ्तर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि तेलंगाना में जिन 6 लोगों की मौत हुई थी वह भी दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे इनमें से चार की हैदराबाद में मौत हुई जबकि 2 में से निजामाबाद और दूसरे ने गढ़वाल के अस्पताल में दम तोड़ा। 

निजामुद्दीन मरकज़ में कोरोना वायरस के 300 संदिग्ध

इस घटना के आने के बाद तेलांगना  स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दिल्ली से लौटने के बाद यह संक्रमित लोग किन किन लोगों से मिले। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yhEkdu
निजामुद्दीन मरकज में था एक तमिलनाडु का विधयक भी ,अलर्ट पर हुयी आंध्रप्रदेश सरकार निजामुद्दीन मरकज में था एक तमिलनाडु का विधयक भी ,अलर्ट पर हुयी आंध्रप्रदेश सरकार Reviewed by N on March 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.