कोरोना वायरस ज्यादा फैलने से पहले कर ले ये जरूरी काम ,नहीं तो बाद में उठानी पड़ सकती है आपको परेशानी

दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा लगातार  बढ़ रहा है चीन के बाद कोरोनावायरस का कहर अब सबसे ज्यादा इटली में देखने को मिला है। 

Image result for corona virus

कोरोना वायरस का कहर भारत में भी देखने को मिल रहा है भारत में अब तक 312 मामले सामने आ चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है और अब दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है ऐसे में आने वाले 15 दिन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इस दौरान ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए। 

Image result for corona virus

ऐसे में  कोरोना  से बचने के लिए घर में रहे भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाए रखे कोरोना  की वजह से भारत में लोक डाउन जैसे हालात बन रहे हैं कोरोना वायरस की वजह से पैनिक नहीं होना है बल्कि कुछ सावधानियां बरतनी है। 

Image result for corona virus

घर से बाहर ना जाना पड़े इसके लिए घर में कुछ जरूरी चीजों का स्टॉक रख लेना चाहिए पैनिक होकर कोई भी सामान ज्यादा ना खरीदें इससे बाजारों में सामान की अचानक कमी हो जाएगी केवल कुछ जरूरी सामान खरीदें ताकि घर से बाहर निकलना ना पड़े तो चलिए जानते हैं यह आपदा के समय आप घर में किन चीजों का स्टोर करें। 

Image result for 1 नट्स और ड्राई फूड्स

1  नट्स और ड्राई फूड्स :कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच घर में खाने पीने की चीजों को स्टोर करना चाहिए जो जल्दी से खराब नहीं होती ड्राई फूड्स पोषक तत्वों से होते हैं इसलिए घर में बादाम ,छुहारे और सूखे खरीद कर रख ले नट्स और ड्राई फ्रूट से पोषक नाश्ता करें। 

Image result for 2 दाल चावल और आटा :

2 दाल चावल और आटा : इसके बढ़ते प्रकोप   किसी प्रकार से पैनिक होने की जरूरत नहीं है घर में कुछ खाने पीने की चीजों का स्टोर करें जल्दी खराब नहीं होती जैसे  दाल ,चावल ,आटा मटर और चना जैसी चीजें घर में स्टोर करके रख सकते हैं अगले 20 दिनों के लिए घर में चावल दाल और आटा   स्टोर कर ले यह चीजें बहुत जरूरी है। 

Image result for 3 बेबी फूड और सामान:

 3 बेबी फूड और सामान:  कोरोना वायरस  से खतरा सबसे ज्यादा बच्चे और बड़े लोगों को है अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको बेबी फ़ूड और डायपर्स  समेत बच्चों की जरूरत के सभी सामानों को स्टार्ट करना चाहिए कोरोना वायरस के खतरे के बीच बच्चों पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ना चाहिए। 

Image result for medicine

4 दवा: घर में बुजुर्ग लोग हैं तो उनके डायबिटीज और बीपी के बीपी की दवाई को सपोर्ट करना चाहिए कम से कम 2 हफ्ते की दवाई खरीदने वही छोटी मोटी तब बीमारियों की दवाई भी खरीद ले। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xPJVaH
कोरोना वायरस ज्यादा फैलने से पहले कर ले ये जरूरी काम ,नहीं तो बाद में उठानी पड़ सकती है आपको परेशानी कोरोना वायरस ज्यादा फैलने से पहले कर ले ये जरूरी काम ,नहीं तो बाद में उठानी पड़ सकती है आपको परेशानी Reviewed by N on March 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.