आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गयी होम्योपैथिक की दवाई से सच में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है ?यहां जाने सच्चाई दु
दुनिया के कई देशो इस समय कोरोना वायरस अपना कहर मचा रखा है अब भारत में भी धीरे -धीरे ये वायरस अपना पांव पसार रहा है ।

भारत में अब तक कोरोना वायरस के छह मामलो की पुषिट हुयी है इससे बचने के लिए लोग मास्क लगा क्र घूम रहे है आयुष मंत्रालय ने 29 जनवरी को एडवाइजरी जारी की है इससे बचने के लिए एक होम्योपैथिक दवाई लेने की सलाह दी है इस दवा का नाम 'आर्सेनिकम एल्बम 30' है इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है आयुष मंत्रालय ने प्रेस इन्फॉर्मेशन व्\ब्यूरो के ट्विटर पेज से ये एडवाइजिरि जारी की हैे।

एडवायजरी के मुताबिक सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ने 28 जनवरी 2020 को अपने वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड की 64 वि बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीको और साधनो पर चर्चा की विशेषज्ञों के इस समूह ने बताया की होमियोपेथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है स दवा को 3 दिन तक खाली पेट लेने पर कारगर माना है।

संक्रमण कायम रहने पर एक माह बाद खुराक को दोबारा लिया जा सकता है बताया गया कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए भी इस दवा को लिया जा सकता है लेकिन एक न्यूज़ के अनुसाए आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी की गयी ये एडवाइजिरि सही नहीं है।
इन्होने ने बताया की 'आर्सेनिकम एल्बम 30' कोरोना वायरस के लिए कारगर नहीं है साथ ही बताया की ऐसी कोई रिसर्च मौजूद नहीं है जिसमे कोरोना वायरस और इस दवा के बारे में चर्चा की गयी हो आयुष मंत्रालय के मुताबिक ,तुलसी काली मिर्च और पीपल जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां लोगों का बचाव कर सकती हैं यूनानी दवाओं में शरबतउन्नाब, तिर्यकअर्बा, तिर्यक नजला, खमीरा मार्वारिद जैसी दवाओं को लेने की सलाह दी गई है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TCT7GG
आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गयी होम्योपैथिक की दवाई से सच में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है ?यहां जाने सच्चाई दु
Reviewed by N
on
March 04, 2020
Rating:
No comments: