जब फेन्स ने पूछा सिद्धार्थ से क्या वो सहनाज से करेंगे शादी ?तो लाइव चेटिंग के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का था ये जवाब
बिग बॉस का सीजन 13 अब तक का सबसे फिर सीजन रहा है इस शो के खत्म होने के बाद भी अभी तक भी दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़े हुए है।

शो में कई जोड़ियां बनी लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई शो में शहनाज और सिद्धार्थ काफी अच्छे दोस्त थे लड़ाई झगड़े के बाद भी दोनों के बीच के प्यार ने लोगों को खूब एंटरटेनमेंट किया।

पंजाब की कैटरीना कैफ जहा इस समय अपने दूल्हे को ढूंढ रही है वहीं पहली बार लाइव आकर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शादी को लेकर अपने से फेन्स बातचीत की सिदनाज की फेन्स ये जानने को बेताब है कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला सहनाज के साथ शादी करेंगे या कोई और है जिसे अपना जीवन साथी बनाने वाले हैं।

दरअसल फैंस के मन में सवाल इसलिए था क्योंकि सहनाज ने शो के बारे में कई बार सिद्धार्थ से प्यार का इजहार किया है लेकिन उन्होंने अपना अच्छा दोस्त बताया है सोमवार को पहली बार सिद्धार्थ इंस्टाग्राम पर लाइव हुए तो अपने फ्रेंड्स के को सवालों की खूब जवाब दिए।

लाइव चैट के दौरान एक फैन ने सिद्धार्थ शादी को लेकर सवाल किया तो सिद्धार्थ ने कहा कि शादी के बारे में क्या बताऊं शादी के लिए लड़की चाहिए अब मैं शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूं वही दूसरे फैन ने कहा कि आप अपनी शादी में सहनाज को बुलाओगे इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां उन्हें जरूर बुलाऊंगा लेकिन पहले शादी तो होने दे कोई मिलने तो दो।
जब सिद्धार्थ अपने फैंस का जवाब दे रहे थे तभी बिग बॉस की प्रतियोगिता भट्टाचार्जी ने भी सीड से शादी के बारे में सवाल किया अपने दोस्त को जवाब देते सिद्धार्थ ने कहा नहीं यार देबोलिना अभी कोई मिली नहीं है तेरी नजर में कोई हो तो बता मुझको इस दौरान फैंस ने उनसे बिग बॉस में पहने गई सबसे ज्यादा ग्रे शॉट्स के बारे में जिक्र किया उन्होंने बताया कि ग्रे शॉर्ट शहनाज को दे आए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uQndOC
जब फेन्स ने पूछा सिद्धार्थ से क्या वो सहनाज से करेंगे शादी ?तो लाइव चेटिंग के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का था ये जवाब
Reviewed by N
on
March 04, 2020
Rating:
No comments: