ऐसी कोनसी खायी जाने वाली चीजे है जिनका सेवन भारतीय बड़े चाव से करते है लेकिन विदेशो में इन चीजों पर बेन है ?
भारत में सबसे ज्यादा ऐसे लोग खाने पर खर्च करते हैं यहां के स्वादिष्ट व्यंजन विदेशी पर्यटकों को भी लुभाते हैं।
मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फूड आइटम्स की है जो भारत में तो बहुत पसंद किए जाते हैं लेकिन विदेशी मार्केट में इन पर बैन लगा हुआ है आज हम आपको उन फूड्स के बारे में बताते हैं।
1 रेड बुल: भारत में लोगों का खाना स्पेशली नॉनवेज बिना कोल्ड ड्रिंक रेड बुल एनर्जी ड्रिंक के बिना पूरा नहीं होता मगर कुछ देशों का मानना है कि रेड बुल पीने से हार्ट प्रॉब्लम्स ,डिप्रेशन हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर परेशानियां होती है इसके चलते पूरी तरह से बैन कर दिया है वही लिथुआनिया18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए इसका सेवन करना मना है चाहे जो भी हो लेकिन भारत में इसकी बिक्री बिना किसी रोक-टोक के की जाती है।
2 शहद :शहद को हमेशा से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है मगर एशिया में इसी शहद को बीमारियों का भंडार कहा जाता है एक रिपोर्ट में पाया गया है कि एशिया में बनाए जाने वाले शहद में हानिकारक एंटीबायोटिक और कई भारी धातु मौजूद होती है इसी कारण से यूरोप में बैन लगा दिया गया यूरोपियन देशों में अब यह देखने को नहीं मिलता लेकिन भारत में इसे आज आज भी बेचा जाता है।
3 केचअप : भारत में हर पकौड़ी और कचोरी के साथ खाया जाने वाला विदेशों में बैन है फ्रांस ने इस पर बैन लगा रखा है फ्रांस के अधिकारियों का मानना है कि केचअप के उपयोग से उनकी संस्कृति को खतरा था बच्चे इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रही थी और पारंपरिक भोजन को भूलते जा रहे थे इसी वजह से फ्रांस के प्राथमिक स्कूलों में प्रतिबंधित बंद कर दिया गया।
4 जेली :स्वीट्स भारत में भले ही जिले को अच्छा माना जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है असल में से बनाने के लिए कोंजैक नामक पदार्थ का उपयोग किया जाता है जो सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है इसी कारण ब्रिटेन के कई समय से बेचने की मनाई है हालांकि भारत की तरह ही जापान में भी इसका काफी चलाना है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TD8G2x
ऐसी कोनसी खायी जाने वाली चीजे है जिनका सेवन भारतीय बड़े चाव से करते है लेकिन विदेशो में इन चीजों पर बेन है ?
Reviewed by N
on
March 09, 2020
Rating:
No comments: