चीन करने जा रहा है इस टेक्नोलॉजी से कोरोना वायरस पर वार ,क्या उसका ये पैंतरा आएगा काम

 चीन में पहली बार सामने आने वाले कोरोनावायरस में दुनिया के 1 बड़े हिस्से को अपनी जद  में ले लिया है।

Image result for chin me 5g ke jriye hoga korona vayrs ka ilaj


कई देशों में रोजमर्रा के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया लेकिन जिस चीज नहीं इसको ना वायरस की शुरुआत हुई उस  चीन  में उसके खात्मे की भी शुरुआत हो चुकी है दरअसल चीन ने दावा किया है कि 5जी तकनीकी मदद से  कोरोना  वायरस  जैसी आपदा को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है चीन का कहना है कि 5G थर्मल इमेजिंग तकनीक कॉन्टेजियस मॉनिटरिंग भी करता है इस तकनीक की मदद से काफी सटीकता से किसी भी चलने वाली वस्तु को तापमान मापा जा सकता है इसके लिए उस वस्तु को बिना छुए ही तापमान के बारे में पता लगाया जा सकता है। 


Image result for chin me 5g ke jriye hoga korona vayrs ka ilaj

 गुरुवार को चीन ने एक स्टडी के हवाले से यह बात कही है चीनी कंपनी Huawei और Deloitte स्टडी के मुताबिक को कोविद 9 ने  पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम पर बहुत अधिक दबाव डाला है साथ ही किसी भी तरह की महामारी को लेकर होने वाले रिस्पांस सिस्टम पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। 

Image result for chin me 5g ke jriye hoga korona vayrs ka ilaj

चीन जैसे देश में जहां एक बड़ा लैंडस्केप है ज्यादा मोबाइल पॉपुलेशन इससे रिसोर्सेज के लिए उनकी मांग और डाटा एक्सचेंज इनफेक्टेड लोगों की स्क्रीनिंग में एक प्रमुख भूमिका अदा करता है ऐसे में यह तकनीक फ्रंट 
,लाइन स्टाफ को ग्राउंड पर सपोर्ट करने और इस आपदा को खत्म करने में मदद कर सकता है। 

Image result for chin me 5g ke jriye hoga korona vayrs ka ilaj

चीन के कई टेलीकॉम  ऑपरेटर्स  हुवावे   के साथ मिलकर  कोविड -9 का ट्रीटमेंट कर रही हॉस्पिटल्स में 5G नेटवर्क को अलग तौर पर सेटअप किया 5G तकनीकी बेहतर स्पीड निर्भरता और बेहद कम लेटेंसी की वजह से यहां के हेल्थ केयर सिस्टम को काफी फायदा मिला है। 

Image result for chin me 5g ke jriye hoga korona vayrs ka ilaj

इससे मरीजों की मॉनिटरिंग डाटा कलेक्शन और उनका एनालिसिस करने में मदद मिलती है कंपनी ने कहा कि इस तरह की आपदा से निपटने के लिए 5 जी तकनीक बड़ी मदद कर सकता है इस स्टडी के मुताबिक 5जी की मदद से किसी भी मरीज को एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर करते समय लगातार मॉनिटर और उचित उपचार किया जा सकता है। 

Image result for chin me 5g ke jriye hoga korona vayrs ka ilaj

टेली कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सबसे कुशल तकनीक है इस तकनीक की मदद से मेडिकल एक्सपर्ट अपने मरीज का कहीं से भी ट्रीटमेंट कर सकते हैं बता  दे की  भारत में भी 5G तकनीक लाने की तैयारी चल रही है  सम्भवत अगले साल तक इसके   लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसके बाद विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां इसे बाजार में ला सकती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33zMBF7
चीन करने जा रहा है इस टेक्नोलॉजी से कोरोना वायरस पर वार ,क्या उसका ये पैंतरा आएगा काम चीन करने जा रहा है इस टेक्नोलॉजी से कोरोना वायरस पर वार ,क्या उसका ये पैंतरा आएगा काम Reviewed by N on March 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.