कोरोना वायरस :अफवाह पर ध्यान देने से बचे ,अधिक खरीददारी और भीड़ की जगहों पर जाकर खुद को खतरे में ना डाले

 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है  कोरोना  को लेकर लोगों में सरकार अलग-अलग माध्यमों से जागरूकता फैला रही है। 

Image result for korona vayrs

बावजूद इसके लोग  सावधानी  बरतने  की बजाय पैनिक होते दिख रहे हैं सरकार स्पष्ट कर चुकी है की कोरोना से    भयभीत या फिर पेनिक  होने की जरूरत नहीं है बस खुद को भीड़ भाड़  वाली जगह से दूर रखना है और कुछ दिनों तक सोशल डिस्टेंट कायम रखना है मगर फिर भी देश की बहुत बड़ी आबादी है जो सरकार की चेतावनी को  धता  बता रही है और कोरोना के खिलाफ जंग को कमजोर कर रही है। 

Image result for korna vayrs s edukano me bheed

सरकार  कोरोना का खतरे को  देखते हुए एडवाइजरी जारी कर चुकी है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें जब तक बहुत जरूरी नहीं हो घर से बाहर ना निकले मगर लोग हैं कि  मानने  का नाम ही नहीं ले रहे हैं पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कह चुके हैं कि अस्पतालों में जब तक इमरजेंसी ना हो तब तक ना जाए दैनिक जरूरत की चीजों खरीदारी खरीदारी के लिए हड़बड़ी न करें। 

Image result for korna vayrs s edukano me bheed


पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा था कि देश की किसी भी चीज की कमी नहीं है और  कोरोना  को देखते   खरीदारी  न करें मगर यूपी के बनारस में इसके विपरीत नजारा देखने को मिल रहा है बनारस में अस्पतालों से लेकर सब्जी बाजार और चौक चौराहों पर लोग भीड़   कम नहीं हो रही है बनारस की सब्जी बाजार में  कोरोना  की संक्रमण की चिंता किए बगैर लोग पैनिक खरीदारी करते दिखे। 

Image result for korna vayrs s edukano me bheed

 सामान किल्लत की अफवाह के चलते लोग बाजार में बड़ी संख्या में दिखे वहीं अस्पताल में भी मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली नॉर्मल बीमारी के इलाज के लिए एक सामान्य दिन की तरह अस्पताल में दिखी चौक चौराहों पर भी वही  नजारे  थे  कोरोना वायरस  की दहशत के कारण बाजार बंद रहने की अफवाह पर लोगों ने घरेलू सामान की खरीदारी तेज कर दी है। 

Image result for korna vayrs s edukano me bheed

सरकार की ओर से किसी मंडी  या बाजार बंद होने का कोई निर्देश नहीं है फिर भी लोग दोगुना तिगुना सामान खरीद कर घर में जमा करना शुरू कर दिया है लखनऊ के आलम नगर बाजार में वैसे तो सन्नाटा पसरा है लेकिन गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को कुछ लोगों ने ज्यादा सब्जियां खरीदी है वही राशन की दुकानों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

Image result for korna vayrs s edukano me bheed 

अब अफवाह से  सब्जी के दाम भी बढ़े हुए हैं लेकिन लोग मजबूरी में महंगा होने पर भी ज्यादा सामान खरीद रहे हैं यहां आपको बताना जरूरी है कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया का स्थित है इसका अब तक इलाज नहीं मिल पाया है मगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको फिलहाल सोशल डिस्टेंस कायम करना होगा। 

Image result for korna vayrs s edukano me bheed

 भीड़  वाली जगह से परहेज करना होगा और बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने से बचना होगा साथ ही सोशल मीडिया पर चल रही कोरोना वायरस से जुड़े अफवाहों से भी परहेज करने की जरूरत है किसी तरह की अफवाहें और खरीदारी करने से बचें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xaStZw
कोरोना वायरस :अफवाह पर ध्यान देने से बचे ,अधिक खरीददारी और भीड़ की जगहों पर जाकर खुद को खतरे में ना डाले कोरोना वायरस :अफवाह पर ध्यान देने से बचे ,अधिक खरीददारी और भीड़ की जगहों पर जाकर खुद को खतरे में ना डाले Reviewed by N on March 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.