ऐसा क्या कारण है जो बिहार में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिला ?

 भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 42 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है केरल में 19 उत्तर प्रदेश में 16 और कर्नाटक में 11 मामलों की पुष्टि हुई है। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

बिहार देश का तीसरा सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य है जहां अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है ऐसे में सवाल उठता है कि की कोरोनावायरस अभी तक बिहार नहीं  पहुंचा पहुंचा  है कई लोग इस पर हैरानी जता रहे है वह कहते हैं यह आश्चर्य इसलिए है क्योंकि यहां लोग उपेक्षा कर रहे हैं। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

आमजन में डर है मगर सिस्टम लाचार और बदहाल है केवल स्कूल-कॉलेज बंद करना आयोजनों को रद्द करना ही एहतियात नहीं है सबसे जरूरी है कि इस वायरस को डिटेक्ट करना बिहार में डायग्नोसिस की प्रक्रिया हो ही नहीं पा रही है डॉक्टर शाह   बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान और उनके टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं वह कहते हैं सबसे पहले तो बिहार में कोई  लैब  नहीं है जहां यह जांच हो सके। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

सारे जिलों से लिए गए जांच के सैंपल पटना में एक जगह एकत्रित किए जाते हैं फिर  उन्हें  कोलकाता जांच के लिए भेजा जाता है वहां से   रिपोर्ट आती है यह एक लंबी प्रक्रिया है ऐसे में सवाल है कि सैंपल्स की क्वालिटी  वैसी  रह  पाती  है। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

 बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक जांच कराए गए सभी 70 संदिग्ध मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए हैं लेकिन पीएमसीएच में जिस कॉटेज वार्ड में  कोरोना  कि संदिग्धों को रखा गया है वहां पहुंचने का रास्ता   गंदगी से भरा और दुर्गंध वाला है रास्ते पर पानी नाले का पानी बह रहा था मरीज तो मरीज डॉक्टर और नर्स ने भी इसी रास्ते को पार कर जाने को विवश हैं। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

 कॉटेज  वार्ड के  ऊपरी तले पर  कोरोना की संदिग्ध मरीज रखे गए हैं वार्ड के नीचे कुछ सुरक्षाकर्मी मिले जिन्होंने अंदर जाने से यह कहते हुए रोक दिया कि मरीज ,डॉक्टर ,नर्स और परिजनों के अलावा किसी को  ऊपर जाने की अनुमति नहीं है सुरक्षा कर्मियों से बातचीत में यह भी पता चला है कि बीती रात वार्ड से एक संदिग्ध मरीज भाग गया था इसलिए सुरक्षा जगह चाक-चौबंद कर दी गई है। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

 कितने समय में कोरोना की जांच होनी चाहिए इसके लिए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के लिए पांच तरह के सैंपल लिए जाते हैं स्वाब ,नेजल एस्पिरेट, प्रेशरलैस  सप्टम  और ब्लड डॉक्टर  शाह  बताते हैं इनमें से कुछ सैंपल ऐसे हैं जिनका टेस्ट 6 घंटे के अंदर नहीं किया गया तो रिजल्ट की क्वालिटी में फर्क आ सकता है। 

Image result for bihar me korona ke mrij kyo nhi mil rha hai

यही वजह है कि डॉक्टर  शाहबिहार    में कोरोना  की जांच की प्रक्रिया को नाकाम बताते हैं क्योंकि सैंपल्स भेजने और रिपोर्ट मिलने में काफी समय लग जा रहा है उनका मानना है कि अगर सैंपल सी क्वालिटी में फर्क आएगा तो स्वाभाविक है कि रिजल्ट नहीं आएंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2wfdQsF
ऐसा क्या कारण है जो बिहार में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिला ? ऐसा क्या कारण है जो बिहार में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिला ? Reviewed by N on March 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.