आपने पटियाला पेग का नाम तो सुना ही होगा यह पेग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

लेकिन यह पूरी दुनिया में क्यों प्रसिद्ध है क्या आपने इसके बारे में सोचा है कभी आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं पटियाला रियासत के महाराजा भूपेंद्र सिंह अपने शौक और विलास भरे जीवन के लिए देश-विदेश में बेहद मशहूर थे।

उनके द्वारा दी जाने वाली पार्टियों की महिमा इतनी होती थी कि दूसरी रियासतों के राजा महाराजा भी दावत खाने और ऐश करने आया करते थे एक बार महाराजा भूपेंद्र सिंह ने पार्टी में यह था कि आप सभी को दो पैग मिलेंगे और वह दो उंगली से ज्यादा नहीं होंगे ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पार्टी में बहुत से लोग लालच में जरूरत से ज्यादा शराब पी जाती थी और महाराज की पार्टी में दुनिया भर की बेहतरीन महंगी और कीमती खानपान के व्यंजनों की भरमार होती थी।

लोग अधिक शराब पीने के बाद पार्टी का माहौल खराब कर दिया करते थे इसलिए यह फैसला लिया गया लेकिन जो लोग रोज इतनी महंगी ज्यादा शराब पीते हो उनका दो छोटे पेग से क्या बनता लेकिन ऐसा किसी ने नहीं कहा कि कौन सी दो उंगली के बराबर पैक मिलेगा।
आप इन दो पिक्चर में देखकर यह अंतर समझ जाएंगे सपने सभी अपने हाथों की इन दो उंगलियों के बराबर पैक बनवा कर पीने लगे लोग इस तरह जिसका हाथ जितना बड़ा होता है उसका पैग भी उतना ही बड़ा बनता कहा जाता है कि जब महाराज को यह बात पता लगी तो नाराज नहीं हुए उन्होंने खुद भी ऐसा ही पैग पिया क्योंकि उनकी पार्टी में दूर-दूर से वीआईपी मेहमान आते थे तो यह पटियाला पेग भी दूर-दूर तक फेमस हो गया इस तरह से इसका जन्म हुआ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aF9tFW
आखिर पटियाला पेग का मतलब क्या है और ये दुनियाभर में इतना मशहूर क्यों है ?
Reviewed by N
on
March 30, 2020
Rating:
No comments: