OMG :भारत में इस महीने में खत्म हो जायेगा कोरोना वायरस ,आंकड़े तो यही कहते है

कोरोना वायरस कई प्रकार के विषाणुओं  का एक समूह है जो स्तनधारी और पक्षियों  में रोग उत्पन्न करता है। 

Coronavirus Update: India May Get Relief From Coronavirus In April ...

यह आरएनए वायरस होते हैं इनके कारण मानव में स्वास्थ्ंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की से लेकर अच्छी गंभीर तक हो सकती है भारत में कोरोना का कहर जारी है हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं अब तक भारत में कोरोना के 887 मामले सामने आए हैं। 

कोरोना वायरस क्या गर्मी से मर जाता ...

वहीं मध्यप्रदेश में अब तक 29 मामले सामने आए हैं कोरोना को रोकने के लिए देश को लॉक डाउन किया गया है ताकि यह कम से कम  फैले और   लोग घरों में ही रहे यह भी कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे कोरोना का कहर बढ़ेगा  क्योंकि यह आंकड़े बता रहे हैं कि जिन देशों में गर्मी है वहां पर इससे जल्दी निजात पा लिया गया ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल का महीना भारत के लिए खुशखबरी ला सकता है। 

कोरोना वायरस और भारत: वो सब कुछ जो ...

क्योंकि अप्रैल महीने में गर्मी बढ़ने की संभावना है रिसर्च के अनुसार जिन देशों में तापमान बढ़ा है वहां  कोरोना  कहर कम हुआ है ऐसे लग रहा है कि अप्रैल महीने में भी भारत का तापमान की बढ़ोतरी होने वाली है और यह कोरोना का असर कम होने लगेगा फिलहाल भारत में 88 डिग्री के आसपास तापमान है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल महीने में यहां का तापमान 40 के आस पास पहुंच जाएगा। 

कोरोना वायरस: कोरोना वायरस: घबराएं ...

सूडान में औसतन तापमान 52 डिग्री के आसपास रहता है और वहां कोरोना कि सिर्फ 3 मामले सामने आए हैं एक मौत हुई है अगर ओमान की बात की जाए तो यहां तापमान 50 डिग्री के आसपास रहता है यहां पर कोरोना के 109 मामले सामने आए हैं और किसी की मौत नहीं हुई है। 

मुंबई के डॉक्टर का दावा- गर्मी में मर ...

इराक में कोरोना के 382 मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई यहां का औसत पारा 48 डिग्री के आसपास रहता है सऊदी अरब में कोरोना के 1012 मामले सामने आए और मौत तीन की हुई यहां पर औसतन 50 डिग्री के करीब रहता है मलेशिया का औसत तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है और यहां पर कोरोना के 2031 मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Jp50eK
OMG :भारत में इस महीने में खत्म हो जायेगा कोरोना वायरस ,आंकड़े तो यही कहते है OMG :भारत में इस महीने में खत्म हो जायेगा कोरोना वायरस ,आंकड़े तो यही कहते है Reviewed by N on March 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.