OMG :OMG: सांप ने स्कूटी को समझ लिया अपना घर ,बहार निकालने पर खड़ा होकर करने लगा ये काम ,यहां देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

एक सांप को गाड़ी के अंदर छिपा देखा गया जैसे ही मालिक गाड़ी के पास पहुंचा तो मिरर वाली जगह से वह बाहर की तरफ देख रहा था देखकर मालिक घबरा गया और सांप पकड़ने वाले को बुलाया ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को फॉरेस्ट इंडियन सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है सोलह सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप मिरर वाली जगह से देख रहा है जैसे ही डंडे से उसी जगह को हटाया गया तो साँप बाहर निकल गया और फन मारने लगा।

सांप पकड़ने वाले ने उसको थोड़ा शहर शांत करने के बाद उसको पकड़ लिया यह वीडियो कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान का बताया जा रहा है सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते लिखा जब लॉकडाउन खत्म हो जाए और जब आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करें एक बार गाड़ी देख ले कहीं किसी जानवर या किसी पक्षी ने आपकी गाड़ी में घर तो नहीं बना लिया है।

इस वीडियो को 30 मार्च को शेयर किया गया जिसकी अब तक 15000 से ज्यादा व्यूज हो चुके है आठ सौ से ज्यादा लाइक और 300 से ज्यादा रिट्वीट्स हो चुके हैं यह वीडियो कहां का है यह अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Once the lockdown is over & you want to use the vehicle, be sure that a reptile or bird has not made it’s transit house in side the vehicle😣 pic.twitter.com/deZq8xEoUF— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 29, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UOSHxo
OMG :OMG: सांप ने स्कूटी को समझ लिया अपना घर ,बहार निकालने पर खड़ा होकर करने लगा ये काम ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
March 30, 2020
Rating:
No comments: