हमारे शरीर के रिनल सिस्टम में मौजूद राजमा आकार के 2 अंगों को गुर्दा यानी किडनी कहा जाता है।

इनके एक मानव शरीर में कई महत्वपूर्ण काम होते हैं इनका काम खून को दोबारा दिल को भेजने से पहले फिल्टर कर मूत्र के रूप में अवशिष्ट उत्पादों और अधिक तरल पदार्थों को बाहर निकालने की शरीर में शॉर्टेस्ट पोटेशियम और एसिड कंटेंट पर नियंत्रित रखा जा सके।

रक्त को साफ करने का काम करने वाली कितनी आमतौर पर हमारी लापरवाही का शिकार होती है आज विश्व किडनी दिवस है इस मौके पर आपकी अपनी किडनी के बारे में जाने और स्वस्थ रखने का प्रण लें आज विश्व किडनी दिवस के मौके पर हम आपको बताते हैं कि किडनी खराब होने के लक्षण हमारे शरीर में किस तरह के होते हैं।

1 यूरिन करने की मात्रा और समय में बदलाव आना :किडनी की बीमारी के प्रथम अवस्था में यूरिन की मात्रा होने के समय में बदलाव आने लगे आपके यूरिन कम आने लगे तो सब इसका सीधा संबंध आपकी किडनी की कार्य क्षमता से हो सकता है।

2 अगर आपके शरीर का वजन अचानक बढ़ने लगे शरीर में सूजन रहने लगे तो आप सावधान हो जाइए यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है।

3 आपके शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने लगी जिस वजह से आप एनीमिया की शिकार हो गए तब इसका संबंध भी आपकी किडनी खराब होने से हो सकता है।

4 बार बार यूरिन आने का एहसास होना :जब आपको बार-बार यूरिन आने का एहसास होने लगे मगर करने पर नहीं होना खराब किडनी की तरफ इशारा होता है।

5 अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है कि व्यक्ति को गर्मी के मौसम में भी ठंड लग सकती है शरीर हमेशा ठंडा रहता है और नींद ज्यादा आती है प्यास भी बहुत ज्यादा लगती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38JKqjy
World Kidney Day 2020 : शरीर में ये लक्षण बताएंगे आपकी किडनी खराब हो रही है
Reviewed by N
on
March 13, 2020
Rating:
No comments: