इंडियन आउटफिट्स में साड़ि ऐसा आउटफिट है जिसे आप कभी भी कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

शादी ब्याह से लेकर ऑफिस फंक्शन तक यहां तक कि डिनर डेट पर भी इसे बिंदास होकर केरी किया जा सकता है लेकिन साड़ी में हर किसी की तारीफ और टेंशन पाने के लिए आपका फिगर भी अच्छा नजर आना चाहिए।

इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कोई एवरग्रीन साड़ी पहनने से पहले किसी तरह का वर्कआउट या डाइटिंग करने की जरूरत है अब साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के लिए शेपवेयर करेंगे आपकी मदद तो हम आपको बताते हैं क्या होता है शेपवेयर।

शेपवेयर क्यों जरूरी होता है और इस को चुनने का सही तरीका क्या है हम आपको बताते हैं कि शेपवेयर साड़ी से फिर क्या होता है यह एक तरह का स्कर्ट होता है जो साड़ी में आपको कर्वी फिगर देता है मार्केट और ऑनलाइन मिलने वाले शेपवेयर खासतौर से कमर, हीप्स को उभारने का काम करते हैं जो साड़ी में काफी अच्छा लगता है।

साड़ी के के साथ जिस तरह ब्लाउज जरूरी है उतना ही पेटीकोट भी लेकिन यह काफी अनकंफरटेबल होते हैं इसकी वजह है बांधने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली डोरी वही शेपवेयर कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ आपको साड़ी में भी अच्छा शेप भी देते हैं।

इस बात का खासतौर से ध्यान रखे की शेपवेयर बिल्कुल आप की साइज का हो ऐसा माना जाता है कि छोटे साइज वाले शेपवेयर आपको स्लिम लुक देते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

छोटे साइज शेपवेयर में फैट को और ज्यादा हाईलाइट करते हैं शेपवेयर ना तो बहुत ज्यादा लूज होने चाहिए और ना ही ज्यादा टाइट इसके साथ ही कलर का भी ध्यान रखें साड़ी के कलर से मैच करता है वही चुने डार्क कलर के शेपवेयर को लाइट और न्यूड कलर की साड़ी पर न पहनें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2U5Q4XK
खराब फिगर होने के बाद भी चाहिए साडी में सेक्सी लुक ,साड़ी के साथ पहने ये शेपवेयर
Reviewed by N
on
March 13, 2020
Rating:
No comments: