कोरोना वायरस ले डूबा बॉलीवुड को भी ,इन फिल्मो को होने वाला है सबसे जायदा नुकशान

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने अब तक 85 करोड़ से दिखा व्यापार कर लिया है। 

Image result for film baaghi 3

 हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई में कोरोनावायरस के डर से कमी आई है यह  कोरोना वायरस प्रकोप  के प्रभाव में आने वाली पहली फिल्म भी है एक मैगजीन के अनुसार सुपर सिनेमा के बॉक्स ऑफिस अनुमानों के अनुसार अहमद खान और फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म की पहले दिन की कमाई 26 से  28 करोड़ के बीच होनी थी हालांकि कोरोना वायरस के कारण एक कम हुई। 

Image result for film baaghi 3

 इस बारे में बताते हुए पत्रिका के एडिटर ने कहा कि वीकेंड बेहतर था लेकिन कमाई उम्मीद से कम रही है देशभर में फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हुआ है वही सीईओ शैलेश कपूर का कहना है कि फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई  21  करोड रुपए रहने का अनुमान था आने वाली फिल्म सूर्यवंशी का अनुमान 30.8 करोड़ का है हालांकि कोरोना के कारण इसकी कमाई भी प्रभावित हुई है। 

Image result for suryavanshi movie of akshay kumar

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की यह फिल्म पहले दिन 36 करोड की कमाई का अनुमान था आने वाले महीनों की बड़ी हिंदी फिल्मों की कमाई पर कोरोनावायरस का 15 से 20 प्रभाव प्रभाव पड़ने की बात कहते हैं और उनके अनुसार अदाजानिया और इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की कमाई में भी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है। 

Image result for angreji medium

इसके  फिल्म के लिए बुरी खबर है कि हाल ही में दिल्ली जम्मू-कश्मीर में मल्टीप्लेक्स  बंद कर दिया गया इसके चलते भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा दिल्ली के एक्जीबिटर   अजय  मेहता का मानना है कि कम कमाई के लिए सिर्फ कोरोनावायरस को   दोष देना ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि होली के पहले ही दिन बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है इसके अलावा दिल्ली में हुई अनुसार विरोध नहीं फिल्म की कमाई को प्रभावित किया है। 

Image result for angreji medium

देर शाम और रात को शो उत्तर प्रदेश में खाली चल रहे हैं कई कलाकारों ने कोरोना वायरस के कारण फिल्म प्रमोशन के दौरान  होने वाली सिटी टूर को भी रद्द कर दिया है इससे भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है  फिल्म का बज  नहीं बन पाने के कारण लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचते। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33cjw2C
कोरोना वायरस ले डूबा बॉलीवुड को भी ,इन फिल्मो को होने वाला है सबसे जायदा नुकशान कोरोना वायरस ले डूबा बॉलीवुड को भी ,इन फिल्मो को होने वाला है सबसे जायदा नुकशान Reviewed by N on March 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.