दूरदर्शन पर आने वाली रामायण के ये किरदार छोड़ चुके है इस दुनिया को ,नम्बर2 ने तो लॉकडाउन के बाद कहा दुनिया को अलविदा
कोरोना वायरस और लॉक डाउन के समय में दूरदर्शन पर तीन दशकों के बाद दर्शकों के लिए रामायण का टेलीकास्ट किया जा रहा है।

एक समय में सुपर डुपर हिट रहा यह शो इस दौर में भी काफी पॉपुलर हो रहा है इस समय सोशल मीडिया से लेकर टीआरपी में भी जबरदस्त हंगामा कर दिया वही इतने सालों बाद भी रामायण का क्रेज देखकर मेकर्स भी हैरान रह गए खुद भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी दर्शकों का आभार जताते हुए नजर आए थे।
आज हम इस रामायण की जबरदस्त क्रेज को देखते हुए इस सीरियल के कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है।
1 हनुमान :रामायण में हनुमान का किरदार आईकॉनिक रोल से कम नहीं था इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता दारा सिंह थे इस रोल के जरिए दारा सिंह ने बतौर अभिनेता खुद को अमर कर लिया लेकिन 12 जुलाई 2012 में उनका निधन हो गया।

2 बाली: पिछले दिनों रामायण सुग्रीव का रोल निभाने वाले एक्टर श्यामसुंदर इस दुनिया को अलविदा कह गए उनके निधन रामायण के अभिनेता अरुण गोविल ने भी शोक व्यक्त किया था सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए।

3 मेघनाथ :रामायण में मेघनाद इंद्रजीत का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा ने 2 फरवरी 2007 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया उन्होंने रामायण के अलावा कई और हिंदी शो में काम किया था वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके है।

4 राजा जनक :राजा जनक का रोल निभाने वाले अभिनेता मूलराज राजदा भी कुछ सालों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं 23 सितंबर 2012 में उनका निधन हो गया उन्होंने कई गुजराती फिल्म और टीवी सीरीज में काम किया उसके बाद वो रामायण तक पहुंचे थे वह अभिनेता होने के साथ-साथ लेखक और निर्देशक भी थे।
5 कौशल्या :रामायण में भगवान राम की माता कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जयश्री गडकर भी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी है उनका निधन 28 अगस्त 2008 को हुआ था वह मशहूर मराठी एक्ट्रेस थी उन्होंने कौशल्या के किरदार में जान डाल दी थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VgFkqc
दूरदर्शन पर आने वाली रामायण के ये किरदार छोड़ चुके है इस दुनिया को ,नम्बर2 ने तो लॉकडाउन के बाद कहा दुनिया को अलविदा
Reviewed by N
on
April 12, 2020
Rating:
No comments: