big breaking :लॉकडाउन बन गया महिलाओ का दुश्मन ,प्रेग्नेंसी किट समेत इन चीजों के लिए होने पड़ रहा है परेशान

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपने लपेटे में ले लिया है इसके चलते दुनिया के  आधे देशो में लॉक  डाउन है।

Pregnant Woman Had To Face Problems Due To Lockdown

भारत में भी इस समय  लॉक डाउन चल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल के लोकडाउन को 3  मई    तक बढ़ा दिया है  लोकडाउन की स्थिति में लोगों का भी परेशानी हो रही ह गर्भवती महिलाओं लॉकडाउन की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पा रहा है  सभी डॉक्टर्स ने  भी कोरोनावायरस के डर से ओपीडी बंद कर दी है। 

Pithoragarh Police Facebook page created a help for pregnant lady ...

शासन ने टेलीमेडिसिन  हेल्प डेस्क  शुरू की है इस टेलीमेडिसिन में आरबीएसके और बीडीएस के डॉक्टरों को बिठाया गया है हालांकि यहां लोग सर्दी खांसी जुखाम की सलाह दे रहे हैं इस सेंटर में लोगों की कॉल मदद के लिए आ रही है   मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के इटारसी में 3 महीने का बच्चा होने के बावजूद एक महिला के गर्भवती होने का  केस  सामने  आया  हैं हालांकि अब  ये महिला बच्चा नहीं चाहती लेकिन कोई डॉक्टर से देखने को तैयार नहीं हुआ। 

Gidhaur,Jamui,Bihar,Family Planning,Five Years,Sterilization ...


 इसके बाद गर्भवती ने वेबसाइट पर तलाश करके  दवाई तो खा ली लेकिन उसका भी  गर्भावस्था  पर कोई फर्क नहीं पड़ा गर्भवती महिला खुद को डॉक्टर को दिखाने के लिए काफी परेशान है उसके पास किसी  गायनिक  डॉक्टर के नंबर भी नहीं थे  इस पर किसी संस्था ने इस महिला की मदद की और उसे डॉक्टर के पास ले गया। 

In Telemedicine Consultation Doctors Prescribe Branded Drug ...

बताया जा रहा है यह  लॉक डाउ  में गरीब और आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं को सेनेटरी पैड तक नहीं मिल पा रहे हैं टेली मेडिसिन सेंटर में चिकित्सा मदद के अलावा भी कई तरह के फोन आ रहे हैं लोग फोन कर पूछते हैं कि उनको खाना, दवा ,सहित अन्य मामलों में मदद कहां से मिलेगी। 

Telemedicine Service In Alwar - अलवर सहित प्रदेशभर ...

इस सेंटर में कई फोन   ऐसे  आते हैं कि जो कहते हैं कि किडनी,कैंसर या अन्य बीमारी से पीड़ित है अन्य दवाएं सिर्फ नागपुर भोपाल में ही मिलती है इस लोग गांव के दौरान में दवाई कहां से ले सकते हैं यहां लोग राशन और खाने के लिए भी कॉल करते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zaYnuB
big breaking :लॉकडाउन बन गया महिलाओ का दुश्मन ,प्रेग्नेंसी किट समेत इन चीजों के लिए होने पड़ रहा है परेशान big breaking :लॉकडाउन बन गया महिलाओ का दुश्मन ,प्रेग्नेंसी किट समेत इन चीजों के लिए होने पड़ रहा है परेशान Reviewed by N on April 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.