भारतके लिए बने वो लोग सबसे बड़ी चुनौती ,जिनमे नहीं दिख रहे कोरोना के लक्ष्ण ,फिर भी फैला रहे है वो रोग

पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस के चपेट में है भारत में भी 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। 

Coronavirus ke bare mein- कोरोना वायरस क्या है ...

कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबले की रणनीति में पेचीदिगियाँ  कम नहीं हो रही है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना कि लक्षण रहित व्यक्ति से भी दूसरे लोगों को संक्रमण संभव है और यह भारत के लिए काफी चिंता का विषय है और एक बड़ी चुनौती भी। 

Corona: चीन में 2592 लोग मरे, जानें दुनिया ...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने आज कहा कि जिस संक्रामक रोग से लड़ रहे हैं उसने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को कठिन स्थिति में डाल दिया है यह भारत के लिए बड़ी चिंता का कारण है कि इस बीमारी में केवल   वो लोग ही  नहीं है जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं बल्कि  लक्षण रहित  लोग संक्रमण  फैला  सकते हैं।

Coronavirus India में, और ये 7 जरूरी सवाल सबके ...

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों का प्रतिशत काफी कम है इस चुनौती से मुकाबले में यही  सम्भव  है कि फिलहाल हम सभी   एक दूसरे से दूरी बनाए रखें कोई भी व्यक्ति को दूसरे तक संक्रमण पहुंचाने का जरिया ना बने। 

कोरोना वायरस पर भारत की बड़ी जीत ... 

 इसी बीच  सरकार ने इस बात को भी माना कि    अस्पतालों में चिकित्सा कर्मी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं लव अग्रवाल के मुताबिक बहुत कम संख्या में चिकित्सा पेशेवरों में भी है संक्रमण पहुंच रहा है लिहाजा इस बात पर खास जोर दिया जा रहा है कि अस्पतालों में संक्रामक रोग के खिलाफ रोकथाम और बचाव के सभी उपायों का पूरी तरह पालन किया जाए। 

कोरोना वायरस : संदिग्ध मरीज की पहचान ...

इसके लिए लगातार फील्डस्तर  पर स्टाफ के प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है महत्वपूर्ण है कि पिछले सप्ताह देश में 50 से अधिक डॉक्टरों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है वहीं लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में जमीनी स्तर पर कोई भी  कोरोना  के मरीजों को संभाल रहे सभी लोगों को पूरी एहतियात बरतनी की ताकीद दी जा रही है। 

Coronavirus ke bare me : जानलेवा वायरस का नाम ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xhfWIN
भारतके लिए बने वो लोग सबसे बड़ी चुनौती ,जिनमे नहीं दिख रहे कोरोना के लक्ष्ण ,फिर भी फैला रहे है वो रोग भारतके लिए बने वो लोग सबसे बड़ी चुनौती ,जिनमे नहीं दिख रहे कोरोना के लक्ष्ण ,फिर भी फैला रहे है वो रोग Reviewed by N on April 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.