देश मैं लॉक डाउन और कोरोनावायरस से निपटने के लिए गए स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त रूप से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में कोरोनावायरस के 1637 मामले सामने आए हैं कल के बाद 386 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 38 मौतें हुई है और 132 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।'

पॉजिटिव मामलों में एकदम से वृद्धि का मुख्य कारणों में से एक तब्लीगी जमात के सदस्य द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करना भी है उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात से संबंधित अट्ठारह सौ लोगों को अस्पतालों और क्वारंटाइन में भेजा गया है।
हालिया मामलों में वृद्धि नेशनल ट्रेन का प्रतिनिधित्व नहीं करती है लव अग्रवाल ने कहा कि रेलवे 20000 कोचों को बदलकर 3 . 2 लाख आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन बेड स्थापित करने की तैयारी कर रहा है 5000 को कोचों में बदलाव शुरू हो गया है टेस्ट किट दवाओं और मास्क की जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए परिवहन विभाग की आवश्यक उड़ाने भी शुरू कर दी गई है।

आईसीएमआर के रमन गंगा ने कहा कि हमने अब तक 47951 टेस्ट किए हैं आईसीएमआर नेटवर्क में 126 लैब्स है जिनमे निजी लैब्स को मंजूरी दी गई है उनमें से 51 है गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य पर प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था कर रहे हैं 21486 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां 675133 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है।
Till now, there are 1637 COVID19 cases, incl 386 new positive cases since y'day. There've been 38 deaths. 132 people have recovered. The no. of positive cases have gone up since yesterday. One of main reasons for it is the travel by members of Tablighi Jamat: Ministry of Health pic.twitter.com/aTCifGcCJ0— ANI (@ANI) April 1, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dNrmEv
स्वास्थ्य मंत्रालय की गुजारिश अफवाहों से रहे दूर ,सारी साही जानकारी मिलेगी आपको यहां
Reviewed by N
on
April 01, 2020
Rating:
No comments: