टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स है जिनके नाम पर सीरियल्स चलते है जिन्होंने केवल अपने दम पर टीवी इंडस्ट्री में ये मुकाम बनाया है।
आज हम आपको टीवी के उन सितारों के बारे में बताते है जिनका शुरूआती दिनों में किसी ने साथ नहीं दिया और खुद के दम पर वो सुपरस्टार बने है।
1 तन्मय विकारिया :तारक मेहता का उल्टा चश्मा के वाघा को कौन नहीं जानता इस मुकाम पर पहुंचने के लिए तन्मय को काफी मेहनत करनी पड़ी थी तन्मय काफी गरीब परिवार से है और शुरूआती दिनों में वो कई सीरियल्स से निकाले गए इसके बाद इन पर असित मोदी की नजर पड़ी और ये टीवी के स्टार बन गए है।
2 शक्ति अरोरा :शक्ति अरोरा टीवी के कई सीरयल्स में काम कर चुके है शक्ति अरोरा को शुरुआती दिनों में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा उनके दोस्तों ने तो यहाँ तक कह दिया था की तू स्टार नहीं बन सकता लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और टीवी पर अपने दम पर सुपरस्टार बन ही गए।
3 विशाल सिंह :स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया'में जिगर का किरदार निभाने वाले विशाल सिंह को टीवी पर अच्छी खासी पहचान मिली विशाल सिंह इस समय टीवी से दूर हो खबरों की माने तो ये रियल लाइफ में काफी बड़े बिजनेस में है इनके पास 2000 करोड़ की सम्पति है।
4 अभिषेक वर्मा :अभिषेक वर्मा इन दिनों 'ये है मोहब्बतें 'में नजर आ रहे है इन्होने भी अपने ही दम पर टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VEALHu
टीवी के ये सितारे जिन्हे कभी किया गया था रिजेक्ट और आज बन गए है टीवी के सुपरस्टार !!
Reviewed by N
on
April 27, 2020
Rating:

No comments: