योगी आदित्यनाथ नहीं जा पाए अपने पिता के अंतिम संस्कार में तो माँ को लिखी चिट्ठी

योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को निधन हो गया।

Yogi Adityanath Father Death: सीएम योगी आदित्यनाथ ...

वह एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे उनका उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में किया जाएगा मगर योगी आदित्यनाथ कोरोनावायरस के  लॉक  डाउन की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं जा सकते  इसकी वजह से उन्होंने अपनी मां को एक चिट्ठी लिखी है उन्होंने लिखा है कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाश वासी होने पर मुझे भारी दुख व  शौक है वे पूर्व आश्रम के जन्मदाता है जीवन में ईमानदारी कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोकमंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया।

CM योगी के पिता का निधन, स्मृति, कैलाश ...

अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी परंतु वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड की जनता के हित के आगे बढ़ाने का  हित  में आगे बढ़ने के कर्त्यवबोध  के कारण मैं न कर सका।

बीच मीटिंग में मिली योगी आदित्‍यनाथ ...

उन्होंने आगे लिखा कि 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में  लॉकडाउन  की सफलता को प्राप्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं पूर्व आश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे  लॉकडाउन  पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहे।

योगी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी ...

पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हैं उन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं  लॉक डाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KnGIlY
योगी आदित्यनाथ नहीं जा पाए अपने पिता के अंतिम संस्कार में तो माँ को लिखी चिट्ठी योगी आदित्यनाथ नहीं जा पाए अपने पिता के अंतिम संस्कार में तो माँ को लिखी चिट्ठी Reviewed by N on April 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.