सर्दी जुखाम के आलावा , चक्कर आना या पेरो में नीले घाव होना भी हो सकते है कोरोना के लक्षण ,यहां जाने कोरोना के और नए लक्षणों के बारे में
अभी तक लोग कोरोनावायरस को सर्दी खांसी जुखाम और सांस लेने वाली परेशानी के लक्षण के तौर पर देख रहे थे।

लेकिन इटली और स्पेन के विशेषज्ञ ने दावा किया है कि आम तो पर चिकन पॉक्स में पैरों पर दिखने वाला जामुनी रंग का घाव भी कोरोना संक्रमण का लक्षण हो सकता है इन दोनों देशों में ऐसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनके अंगूठे में गहरे घाव थे यह लक्षण खासतौर पर बच्चों और किशोरों में देखे गए।
दुनिया में जितनी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से इसके लक्षणों में भी बदलाव आ रहा है दुनिया भर के देशों में हुई रिसर्च के मुताबिक पिछले 4 महीने के अंदर कोरोना के 15 से ज्यादा लक्षण देखे गए हैं सबसे खास बात यह है कि ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है जिसमे कोरोना के आम लक्षण दिखाई देते जैसे बुखार ,शरीर में अकड़न और सांस में तकलीफ शुरुआत में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं जिनकी वजह से लोग समझ नहीं पा रहे हैं जैसे गंध न महसूस क्र पाना , सिरदर्द ,बोलते बोलते सुध बुध खो देना, पेट में दर्द और दिमाग में खून के थक्के जमना।

एक्सपर्ट से जानिए कि को संक्रमण के कौन से लक्षण दिखने से अलर्ट हो जाना चाहिए।

1 बेचैनी और भरम : नर्सिंग होम की उनकी हालिया मामले की रिपोर्ट में लगभग एक तिहाई लोग कोरोनावायरस के मरीज पाए गए इनमें से आधे लोगों को कोई लक्षण नहीं थे और कुछ रोगियों में ऐसा माने लक्षण जैसे बेचैनियां भ्रम की स्थिति जैसे लक्षण पाए गए।

2 ठंड लगना या मांसपेशियों में दर्द :सर्दी ,बदन दर्द, फलू सहित कई बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं लेकिन कोरोनावायरस रोगियों में भी यह लक्षण पाए गए हैं डब्ल्यूएचओ ने इसे स्पष्ट लक्षण नहीं माना लेकिन कुछ मरीजों में लक्षण दिखाई दिए हैं।

3 पांव में बैंगनी रंग का घाव : इटली में कोरोना के संक्रमण की शुरुआत 13 साल के बच्चे का मामला सामने आया था उसके पैरों में गहरे रंग के घाव जैसा था जिसे मकड़ी के काटने का निशान माना गया घाव बढ़ने पर उसे 8 मार्च तक हॉस्पिटल ले जाया गया 2 दिन बाद से बुखार ,सिर दर्द और शरीर में खुजली और जलन मांसपेशियों में लक्षण दिखने लगे इटली में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद एक रिपोर्ट जारी की गई इसमें बताया गया कि हॉस्पिटल में हर पांच में एक बच्चे की चमड़ी पर अलग किस्म के बदलाव दिख रही हैं स्पेशल ऑफ पीडियाट्रिक्स काउंसिल की रिपोर्ट में सामने आया कि ऐसे मामले इटली स्पेन और फ्रांस में कोरोना से संक्रमित मरीजों में मिले हैं इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है।

4 स्वाद और गंध को समझ नहीं पाना:डॉक्टर्स का कहना है कि स्वाद और गंध समझ नहीं पाने वाले एहसास को देने वाले लोगों को वक्त रहते सचेत हो जानी चाहिए एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में कोरोना से पीड़ित 30 फ़ीसदी लोगों ने गंध को ना सूंघ पाना सबसे प्रमुख लक्षण माना था सर्दी खांसी जुखाम और सांस लेने में तकलीफ के अलावा यह भी एक अहम लक्षण है जो संक्रमण पहचानने में मददगार साबित हो सकता है इसके अलाबा चक्क्र आने भी एक लक्षण हो सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VP5FvE
सर्दी जुखाम के आलावा , चक्कर आना या पेरो में नीले घाव होना भी हो सकते है कोरोना के लक्षण ,यहां जाने कोरोना के और नए लक्षणों के बारे में
Reviewed by N
on
April 21, 2020
Rating:
No comments: