लॉकडाउन में फंस गयी ये टीवी एक्ट्रेस एक छोटे से गांव में ,वीडियो शेयर कर बताया कैसे जी रही है छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है जहां पर लोग फंसे थे वहीं के वहीं रह गए हैं।


Photo by Ratan rajput official on August 09, 2017. Image may contain: 1 person

इसी  लॉक डाउन के बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी रतन राजपूत एक गांव में फस गई है जहां उन्हें सुविधाओं के अभाव के कारण काफी परेशानियां भी उठानी पड़ रही है गांव में रहते हुए भी रतन राजपूत लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है।

Photo by Ratan rajput official in Mumbai, Maharashtra. Image may contain: 1 person


हालांकि रतन राजपूत ने उस जगह का खुलासा नहीं किया जहां इस समय में मौजूद है इसका कारण बताते हैं उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से लोगों की निजता का हनन हो लेकिन आज उन्होंने बताया कि वह अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए आई थी लेकिन लॉक डाउन के कारण वहां फंस गई।

Photo by Ratan rajput official on August 07, 2017. Image may contain: 1 person

रतन राजपूत ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि मुझे बहुत से मैसेज आए हैं जिनमें लोग जानना चाहते हैं कि मैं कहां हूं तुम्हें आप लोगों को बता दूं कि मैं क्वारनटाइम  में हूं मैंने खुद को  इस  गांव में आइसोलेट किया है गांव का नाम नहीं बताऊंगी क्योंकि इससे यहां के लोगों की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी।
 उन्होंने अपने वीडियो में यह भी बताया कि  एक अंकल नहीं उन्होंने यहां रहने के लिए अपना घर दे रखा है वह बाहर मास्क लगाकर जाती इसलिए अभी तक किसी ने उन्हें भी उन्हें पहचाना नहीं है वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक बिहार के ही गांव में हूं मेरा होमटाउन यहां से सिर्फ चार-पांच घंटे दूर है लेकिन सुरक्षा कारणों में नहीं सकती।

रतन ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे सामानों से अपनी जरूरतों की चीजें बनाई है वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह किस तरह अपने लिए सैनिटाइजर बना रही है वही गांव में एक आम लड़की की भूमिका में रह रही है इतना ही नहीं वह अपने कपड़े और बर्तन धोते भी खुद ही नजर आ रही है।






from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aPZZbe
लॉकडाउन में फंस गयी ये टीवी एक्ट्रेस एक छोटे से गांव में ,वीडियो शेयर कर बताया कैसे जी रही है छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी लॉकडाउन में फंस गयी ये टीवी एक्ट्रेस एक छोटे से गांव में ,वीडियो शेयर कर बताया कैसे जी रही है छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी Reviewed by N on April 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.