आजकल दूरदर्शन पर रामायण फिर से टेलीकास्ट हो रहा है ऐसे में रामायण के सभी पात्र फिर से चर्चा में आ गए हैं।
रामायण का सबसे शक्तिशाली पात्र हनुमान जी का है इनके बिना रामायण अधूरी है हनुमान जी का पात्र विशेष रूप से आदरणीय है हनुमान जी महाशक्तिशाली,स्वामी भक्त चारों वेदों के ज्ञाता और अति चतुर है हनुमान जी की भूमिका निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

छोटे पर्दे पर कई धारावाहिक आए जिनमें कई टेलीविजन अभिनेताओं ने हनुमानजी के पात्र को निभाया आज हम आपको टेलीविजन के कुछ अच्छे एक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने हनुमानजी के पात्र को वापस जीवित कर दिया आप इनमें से बताइए क्या आपको किस का रोल अच्छा लगता है।

1दारासिंह:1986 में सीरियल रामायण दूरदर्शन पर शुरू किया गया अभी तक कई टीवी चैनल ने रामायण की कथा का धारावाहिक के रूप में प्रदर्शित किया लेकिन जितना प्यार दर्शकों को रामायण में मिला इतना किसी भी सीरियल को नहीं मिला इस धारावाहिक में भगवान हनुमान का किरदार दारा सिंह ने निभाया था जो अब इस दुनिया में नहीं है दारा सिंह हनुमान जी के रोल के सबसे श्रेष्ठ नेता माने जाते हैं उनकी बराबरी पर हनुमान का किरदार निभाने वाला कोई भी अभिनेता नहीं पहुंच पाया है उन्होंने अपने पहलवानों से शरीर और दमदार आवाज से हनुमान जी के पात्र को जीवित कर दिया।

2 बिंदु दारा सिंह:बिंदु दारा सिंह दारा सिंह के पुत्र है उन्होंने भी हनुमान के रोल में अपने पिता की तरह ख्याति प्राप्त की थी विंदू दारा सिंह ने विष्णु पुराण,जय मां वैष्णो देवी,जय वीर हनुमान में हनुमान का अभिनय किया है वह कई बड़ी रामलीला में भी हनुमान का रोल कर चुके हैं।

3 दानिश अख्तर:दानिश अख्तर मुस्लिम संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं सिया के राम शो में हनुमान का जानदार अभिनय इस अभिनेता ने किया था इस किरदार के लिए उन्होंने ग्रेट खली से ट्रेनिंग ली थी दानिश अख्तर ने बताया था कि हनुमान जी का रोल उनके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था।

4 निर्भय वाधवा:निर्भय वाधवा मजबूत शरीर और परफेक्ट बॉडी के श्रेष्ठ एक्टर हैं इन्होंने संकट मोचन महाबली हनुमान में सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया था हनुमान के रोल में लोगों ने ने काफी पसंद किया था।
5 राज प्रेमी:दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक जय हनुमान में टेलीविजन एक्टर राज प्रेमी ने हनुमान जी का रोल किया था इस शो को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि इसकी टीआरपी हमेशा सबसे आगे रहती थी इसके निर्माता संजय खान एक भयानक हादसे से बचने के बाद हनुमान जी के परम भक्त बन गए थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aUHulM
ये है टीवी के सबसे फेमस हनुमान जी के किरदार निभाने वाले एक्टर ,आपको इनमे सबसे ज्यादा कौन लगा अच्छा
Reviewed by N
on
April 08, 2020
Rating:
No comments: