भीलवाड़ा में लगा पहला महा कर्फ्यू ,खाने -पिने के सामान लेने और घूमने सब पर लगा गया एकदम बेन ,ऐसे मिलेगा घर का सामान

कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके भीलवाड़ा में देश का पहला  महा कर्फ्यू  लग गया है। 

राजस्थान: भीलवाड़ा के छह लोगों में ...

महा  कर्फ्यू का आज पहला दिन है और यह 13 अप्रैल तक रहेगा इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा जरूरी सामान की आपूर्ति आपको प्रशासन को सूचना पर देनी होगी इधर लोगों को अनुशासन नाम और  संयम  का नतीजा है कि पिछले 4 दिन में किसी भी संदिग्ध की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। 

Coronavirus In Rajasthan Bhilwara In Curfew 11 Coronavirus ...

4 दिनों में अब तक जितनी भी रिपोर्ट आई  है  सभी नेगेटिव थी अच्छी खबर यह है कि 26 रिपोर्टो  में से 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है डॉक्टर्स की टीम में लगातार मेहनत करके कोरोना पोजिटिव मरीजों को ठीक कर रही है इसलिए 13 अप्रैल तक ऐसी सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है ताकि कोरना फैले नहीं   और इसकी चैन को तोड़ा जा सके। 

जम्मू में सुधर रहे हैं हालात, कई ...

अब तक 26 में से 2 पॉजीटिव मरीजों की मौत हो चुकी है और 24 में 17 की नेगेटिव आने के बाद जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है अब केवल 9 मरीज ही पॉजिटिव बचे हैं जो एमजी हॉस्पिटल में भर्ती है जयपुर में भर्ती डॉक्टर की रिपोर्ट भी गुरुवार को नेगेटिव आई थी कर्फ्यू के 14 और देश में महा कर्फ्यू लगने वाले  नौवे शहर इस राज्य  पहले शहर बने भीलवाड़ा की सड़कों पर खुद पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर दल बल के साथ उतरे हैं। 

Udaipur News In Hindi : Bhilwara Coronavirus Outbreak Live ...

वह शेरो- शायरी के के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील की एसपी  महावर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस ,आरएसी ,होमगार्ड और एसडीआरएफ के 3000 जवान लगाए गए हैं इसके साथ ही बाइक सवार 50 पुलिसकर्मियों के साथ ही विभिन्न वाहन काफी लोगों ने शहर में रूट मार्च भी किया है उन्होंने कहा कि  महा कर्फ्यू के दौरान बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों एवं वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई है इसके लिए पहले से बने पास मान्य होंगे। 

Corona Virus Effect - corona effect: शाहपुरा में ...

बाकी कर्फ्यू के दौरान जारी किए गए सभी पास को कैंसिल कर दिया गया शहर में सरस डेयरी के 3 24   गुटों के माध्यम से  घर- घर घर दूध पहुंचाने की व्यवस्था की गई है सभी बूथों पर आलू -प्याज भी मिलेंगे सब्जियों के लिए भी गाड़ियां लगा दी गई है जो निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक कॉलोनियों में पहुंच जाएगी वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को खरीदने की अनुमति दी गई है। 

India News: पूरे पंजाब में लगा कर्फ्यू ...

राशन  लोगों के दरवाजे पर पहुंच जाएगा वहां    कर्फ्यू के तहत शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है जरूरी काम के बहाने सड़कों पर  तफरी  निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने और सख्ती  की तैयारी कर ली है आने वाले दिन यानी 240 घंटे शहर वासियों की पूरी तरह अपने घरों में कैद रहना है   ताकि  इस कोरोना की जंग से जीता जा सके। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39CKPEU
भीलवाड़ा में लगा पहला महा कर्फ्यू ,खाने -पिने के सामान लेने और घूमने सब पर लगा गया एकदम बेन ,ऐसे मिलेगा घर का सामान भीलवाड़ा में लगा पहला महा कर्फ्यू ,खाने -पिने के सामान लेने और घूमने सब पर लगा गया एकदम बेन ,ऐसे मिलेगा घर का सामान Reviewed by N on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.