पीएम मोदी ने की घरो के आगे दिए ,मोमबत्ती जलाने की अपील ,यहां जाने इसका आध्यात्मिक और वैज्ञानिक फायदा

दुनिया के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत में  21 दिन का लॉक  डाउन चालू है। 

Latest Coronavirus News (Live Updates)

पीएम मोदी कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उन्होंने तीसरी बार शुक्रवार 3 अप्रैल को पूरे देश को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने लोगों से 5 अप्रैल को घर के बाहर रोशनी करने की अपील की हम आपको बताते हैं कि पीएम की इस अपील का वैज्ञानिक आध्यात्मिक महत्व क्या है। 

After bartan bajao, PM Modi asks Indians to light lamps, candles ...

पीएम मोदी  ने  20 मार्च 2020 को कोरोनावायरस को हराने के लिए देश को संबोधित किया था उन्होंने रविवार को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जनता  से  की अपील की थी इस दौरान उन्हें लोगों को शाम 5:00 बजे 5 मिनट के लिए घरों से ताली ,थाली  शंख घंटी आदि बजाने की भी अपील की थी उनकी इस अपील से पर पूरे देश की में लोगों ने अपनी बालकनी और घर के दरवाजे पर खड़े होकर ताली  ,थाली  शंख घंटी बजाया था। 

दीवाली के दिन इन 5 जगहों पर जरूर ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को फिर संबोधित किया और कोरोनावायरस की लड़ाई में जनता के धैर्य में बढ़ते जा रहे अनुशासन की सराहना करते हुए धन्यवाद  किया  इसके बाद उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे मोबाइल फ्लैश लाइट ,मोमबत्ती, टॉर्च और दीए जलाने को कहा है अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं। 

धनतेरस, दीपावली से लेकर अन्नकूट तक ...

पूजा के समय दिए जलाने का बड़ा महत्व है वहीं कई धर्म में मोमबत्तियां जलाई जाती है वैज्ञानिक नजरिए से प्रकाश का अपना अलग महत्व है रोशनी में गर्मी तो होती है साथ ही अन्य चीजों को नष्ट भी करता है इसे बैक्टीरिया ,वायरस आदि नष्ट हो जाते है दिए जलाने को सनातन धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना गया है। 

मोमबत्ती जलाने से दूर होगी घर की हर ...

सकारात्मक तौर पर इस कार्य को लेते हुए इसका अर्थ जीवन को प्रकाशित करने से जोड़ा गया है यह भी मानना है कि दीपक दुख ,दरिद्र और दुर्भाग्य को दूर करता है शास्त्रों में भी दिया जलाने को महत्व दिया गया है रोशनी को रक्षा कवच के तौर पर लिया जाता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में निरंतरता रहती है। 

धनतेरस, दीपावली से लेकर अन्नकूट तक ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yoMhh0
पीएम मोदी ने की घरो के आगे दिए ,मोमबत्ती जलाने की अपील ,यहां जाने इसका आध्यात्मिक और वैज्ञानिक फायदा पीएम मोदी ने की घरो के आगे दिए ,मोमबत्ती जलाने की अपील ,यहां जाने इसका आध्यात्मिक और वैज्ञानिक फायदा Reviewed by N on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.