सरकार ने भेजे किसानो को मेसेज ,फसल कटाई में रखे इन बातो का ध्यान

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने शिकंजे में ले लिया है ऐसे में सभी देश की सरकारें अपने लोगों को बचाने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय अपना रही है। 

गेहूं व जौ की फसल की कटाई शुरू

इसी बीच कृषि  ने मंत्रालय में रजिस्ट्रड  किसानों के पास एक मैसेज गया है इसने अन्नदाता में बेचैनी और बढ़ा दी है इसमें कहा गया है यह कटाई मड़ाई एवं बुवाई की स्थिति में पांच व्यक्तियों से अधिक भीड़ न लगने दी जाए जानकरो  का कहना  की इससे  किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है हालांकि कोरोनावायरस किसानों की सुरक्षा के लिए है। 

कुछ जगहों पर गेहूं की कटाई शुरू

 मैसेज में कहा गया है कि खेत में काम करते समय आपस में कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रखे   मुंह पर मास्क रखना है हाथों को साफ करना है किसी भी समस्या के लिए अधिकारी से संपर्क करना है इस समय गांव मे कोरोना और  लॉक डाउन के दौरान पुलिस कार्रवाई के खौफ से काम करने वाले श्रमिकों की कमी हो गई है। 

दैनिक ट्रिब्यून » News गेहूं की कटाई ...

इसलिए फसल काटने में देरी हो रही है ज्यादातर जगहों पर फसलें अभी खेतों में खड़ी है किसानों को आशंका है कि अगर फसल काटने में देरी हुई और इसी बीच बारिश -आंधी आ गई   तो उन्हें  काफी नुकसान हो सकता है गेहूं का रंग बदल जाएगा सरसों निकालने में हुई देरी उसके  काफी दाने पहले खेतों में गिर गए इससे पहले ही  किसान घाटे  में है हालांकि सरकार ने किसानों की मजबूरी को समझते हुए कृषि से जुड़ी गतिविधियों को   लॉक डाउन से छूट दी  है। 

कनीना क्षेत्र में गेहूं की कटाई ...

फसल कटाई के लिए खेतों में मशीन ले जाने की इजाजत दी गई है इसके अलावा सरकार ने मंडी और  खरीद एजेंसियों को भी   लॉक डाउन में छूट दी है गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कृषि श्रमिकों उर्वरकों कीटनाशकों और बीजों की विनिर्माण पैकेजिंग करने वाले कार्यों को भी लोगों से छूट है। 

गेहूं की तीन विधि से कटाई के अलग-अलग ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UWRHYq
सरकार ने भेजे किसानो को मेसेज ,फसल कटाई में रखे इन बातो का ध्यान सरकार ने भेजे किसानो को मेसेज ,फसल कटाई में रखे इन बातो का ध्यान Reviewed by N on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.