इरफ़ान खान को बचपन में था केवल इस एक चीज का शोक ,जिसे पूरा करने के लिए आते थे वो अपने जन्म स्थान जयपुर
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया इस खबर से उनके फैंस का सदमे में है।

इस खबर के साथ ही जयपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई है इरफान खान का जन्म जयपुर में हुआ था इरफान के पिता का नाम यासीन और मां का नाम सईदा बेगम था इरफान खान का घर जयपुर में पुराने शहर में है उनकी जहां उनके दो भाई रहते हैं इरफान खान की तीन भाई बहन है इरफ़ान की बहन रुकसाना है जो उनसे बड़ी है और दो छोटे भाई हैं इमरान खान ,सलमान खान।

इरफान खान के ननिहाल जयपुर से 100 किलोमीटर दूरी पर टोंक में है उनका बचपन जयपुर के परकोटे में गुजरा जयपुर में इरफान की करीबी बताते हैं कि उनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक था साथ ही इरफान को पतंगबाजी में भी काफी दिलचस्पी थी वह वक्त निकालकर जयपुर में खासतौर पतंगबाजी के लिए आते थे पतंगबाजी के अलावा इरफान खान को क्रिकेट का भी काफी शौक था।

इरफान के दोस्त बताते हैं कि स्कूल से आते क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाते थे इरफान के पिता का टायर का बिजनेस था और वे चाहते थे कि उनका बिजनेस संभाले लेकिन इरफ़ान के सिर पर एक्टिंग का जुनून था उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए रविंद्र मंच ज्वाइन कर लिया उसके बाद उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हो गई।

रविंद्र मंच में अपने हुनर को आगे बढ़ाने के लिए इरफान दिल्ली चले गए दिल्ली में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने हुनर के जरिए दुनिया को दीवाना बनाया कुछ साल पहले ही अपने अपने पुराने दिनों को याद करने के लिए जयपुर आए थे जहां उन्होंने अपने बचपन का शौक पतंगबाजी को पूरा किया इरफान खान के दोस्तों के मुताबिक इरफ़ान कोई भी काम पूरे परफेक्शन के साथ किया करते थे।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aHJ2i9
इरफ़ान खान को बचपन में था केवल इस एक चीज का शोक ,जिसे पूरा करने के लिए आते थे वो अपने जन्म स्थान जयपुर
Reviewed by N
on
April 29, 2020
Rating:
No comments: