1 मील से अधिक बड़ा उल्कापिंड पृथ्वी को पीछे छोड़ आगे निकल गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके के वक्त के अनुसार 29 अप्रैल को सुबह 10:56 पर यह उल्कापिंड दृष्टि से सिर्फ 3 पॉइंट 9 मिलियन दूरी से निकला था यह पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी का लगभग 16 गुना है लेकिन एक उल्का पिंड होने के कारण पृथ्वी के काफी नजदीक होकर गुजरा और ये सदी के खत्म होने से पहले एक बार फिर पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा।

वैज्ञानिको के मुताबिक साल 2079 में एक बार फिर से गुजरेगा और इस बार से भी ज्यादा करीब होगा इस उल्कापिंड को संभावित खतरनाक वस्तु के रूप में वर्गीकृत किया गया है क्योंकि यह 140 मीटर से भी बड़ा है और पांचवी कक्षा के 5 मील के दायरे में आया था प्यूर्टो रिको में अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी में प्लैनेटरी रडार के प्रमुख डॉ. ऐनी विर्क्की ने कहा कि PHO के बारे में अधिक समझने से "प्रभाव-जोखिम शमन प्रौद्योगिकियों में सुधार" में मदद मिलेगी।

हालांकि वर्तमान में ऐसा कोई पीएचओ नहीं है जिससे पृथ्वी को तत्काल रुप से किसी तरह का खतरा हुआ कुछ दिन पहले वैज्ञानिकों ने उल्कापिंड की नई तस्वीर जारी की थी और मजाक करते कहा था कि इसे देख कर लग रहा है कि इसने मास्क लगा रखा है और ऑब्जर्वेटरी में प्लैनेटरी रडार के प्रमुख डॉ. ऐनी विर्की ने कहा वैज्ञानिक रूप से उल्कापिंड के नजदीक छोटे आकार की पहाड़ियां और लकीरे काफी आकर्षक है लेकिन फिलहाल दुनिया में कोरोना की बिमारी चल रही है इस वजह से हमें तस्वीर देखकर ऐसा ही लग रहा है कि उसने मास्क पहन रखा है।

फिलहाल इस उल्कापिंड पर नजर रखना जारी रखेंगे हालाँकि अगले 49 वर्षो तक इसके पृथ्वी के नजदीक से गुजरने की कोई उम्मीद नहीं है इस वर्ष की तुलना में करीब 3.5 गुना नजदीक से निकलेगा इसलिए ठीक से जानना महत्वपूर्ण है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bL3Arv
उल्का पिंड पृथ्वी के इतनी नजदीक से गुजरा , इतने सालो बाद और बड़ा होकर गुजरेगा धरती के और भी निकट से
Reviewed by N
on
April 30, 2020
Rating:
No comments: