इस छोटे से डिवाइस की मदद से बच सकती है कोरोना के मरीज की जान ,गंभीर होने से पहले ही कर देगा अलर्ट

 कोरोना से पूरी दुनिया मौत का कहर जारी है मौत का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 

Pulse Oximeter | AmeriMark

दुनिया की सभी देश अपने लोगों को मौत से बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ खास सफलता हाथ नहीं लग रही है इन सबके बीच मौतों से बचाने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर डिवाइस को उपयोगी माना गया है बताया जा रहा है कि यह डिवाइस ऑक्सीजन के लेवल की जानकारी देती है इससे मरीज को गंभीर हालत में जाने से बचाया जा सकता है। 

Should pulse oximeters be used at home to track coronavirus ...

डिवाइस की कीमत लगभग  18 00 रुपए है  यह डिवाइस वेंटिलेटर की कमी का विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि इसके अलर्ट मिल जाए तो समय पर इलाज से जान बच सकती है एक्सपर्ट्स का दावा है कि माचिस की आकार वाली है डिवाइस शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बताकर अलर्ट करती है और संक्रमित मरीज को गंभीर हालत में पहुंचने से रोक सकती है इससे मरीज की उंगली पर लगाया जा सकता है। 

Top 10 Best Pulse Oximeters – Reviews & Buying Guide (April 2020)

अमेरिकी डॉक्टर रिचर्ड लेविटन के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ बुखार और खांसी जैसे लक्षण दिखने से पहले अलर्ट करती है महज ₹2000 की इस डिवाइस से मैंने अपने दो दोस्तों की जान बचाई है कोरोना के संदिग्ध मरीज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह डिवाइस 5 साल पहले ही मार्केट में आ गई थी लेकिन बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है इस डिवाइस में सेंसर लगा है जो उंगली के दूसरी तरफ से निकलने वाली रोशनी की किरणों को पड़ता है शरीर में ऑक्सीजन और बिना ऑक्सीजन युक्त रक्त से गुजरने वाली प्रकाश की किरणें अलग-अलग तरह की होती है। 

Pulse oximeters for coronavirus unnecessary, but selling out — Quartz

यह डिवाइस इसे पहचान कर बताती है रक्त में ऑक्सीजन की कितनी कमी है  रिडिंग  को डिवाइस के डिस्प्ले सिस्टम पर देखा जा सकता है ऑक्सीजन दो  फीसदी  गिरते ही डॉक्टर की मदद ले सकते हैं नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस के पूर्व एडवाइजर डॉक्टर निक समरटन  के मुताबिक यह डिवाइस की मदद से ऑक्सीजन का लेवल पता चलता है जो राज्य और फेफड़ों की सेहत के लिए बेहद जरूरी है शरीर में ऑक्सीजन 2 -3 फीसदी तक गिरते ही इंसान डॉक्टर से इलाज ले सकता है। 

What Is a Pulse Oximeter | Wirecutter

एक्सपर्ट्स की मानें तो मरीज  गंभीर हालात में जाने से बच जाएगा जिससे उनकी उसकी जान को कोई खतरा नहीं होगा रिचर्ड   लेविटन कहते हैं कि कोरोना के खौफ के बीच इस समय सबसे ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत है इस दौरान संक्रमित इंसान प्लस ऑक्सीमीटर की मदद से शरीर का तापमान और खांसी जैसे लक्षण मॉनिटर करके वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद कर सकते हैं इसकी खासियत है कि घर या ऑफिस दोनों जगह इसकी मदद से अलर्ट रहा जा सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y1UylW
इस छोटे से डिवाइस की मदद से बच सकती है कोरोना के मरीज की जान ,गंभीर होने से पहले ही कर देगा अलर्ट इस छोटे से डिवाइस की मदद से बच सकती है कोरोना के मरीज की जान ,गंभीर होने से पहले ही कर देगा अलर्ट Reviewed by N on April 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.