आज की बड़ी खबर:डोनाल्ड ट्रम्प की चीन को खुली धमकी ,बोले चीन ने अब तक अमेरिका को बहुत लुटा है लेकिन अब नहीं

कोरना महामारी को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। 

अंकल सॅमचा 'ड्रॅगन'ला दणका | eSakal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चीन का धमकी देते हुए कहा है कि यदि  इसने  कोरोना पर अमेरिका के सवालों का जवाब नहीं दिया तो दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते खत्म हो जाएंगे मालूम हो कि साल जनवरी में अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर पर विराम लगाते हुए पहले चरण में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

Trump's 'America First' Approach Abandons the Monroe Doctrine and ...

अमेरिका शुरू से ही  कोरोना  के लिए बीजिंग को जिम्मेदार  ठहरता आ  रहा है अमेरिकी एजेंसी अभी पता लगाने में जुटी है कि क्या चीन ने जानबूझकर दुनिया भर में कोरोना  फैलाया है  दोनों देशों के बीच  डील  लगभग तैयार है इसके तहत चीन को 200 बिलियन डॉलर के अमरीकी उत्पाद खरीदने हैं हालांकि  यूएस और  चीन  आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग ने एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन समझौते में जोड़ सकता है कि प्राकृतिक आपदा या अन्य अप्रत्याशित घटनाओं की स्थिति में दोनों देशों के बीच व्यापार  नए सिरे से होंगे। 

Trade war: United States and China impose $34 billion in tariffs ...

 इस विषय पर व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा यदि ऐसा करता है तो हम  समझौता रद्द कर  देंगे और मैं वह करूंगा जो  में सबसे बेहतर कर सकता हूं दरअसल राष्ट्रपति से पूछा गया था कि वह कितने आश्वस्त है कि चीन ट्रेड डील में उल्लेखित प्राकृतिक आपदा से संबंधित  शर्त  को नहीं जुड़ेगा। 

चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर: US ने चीनी ...

 डोनाल्ड ट्रम्प  चीन को धमकी देने के साथ ही अपनी पीठ थपथपाना भी नहीं भूले उन्होंने यह  दोहराते हुए    कि उनके राष्ट्रपति चुने जाने से पहले तक चीन अमेरिका को लूटता है कहा कि चीन को लेकर मेरे जैसे सख्त रुख अब तक किसी ने नहीं अपनाया है उन्होंने आगे कहा एक नजर डालें प्रतिवर्ष 200 बिलियन डॉलर, 300 मिलियन डॉलर ,400 बिलियन डॉलर ,500 बिलियन डॉलर आखिर उन्होंने यह कैसे हो ना दिया अब यदि आप पिछले वर्ष को देखें तो पाएंगे कि  घाटा   कम हो गया है। 

Economic war between America and China is largest trade war in ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VMnBXU
आज की बड़ी खबर:डोनाल्ड ट्रम्प की चीन को खुली धमकी ,बोले चीन ने अब तक अमेरिका को बहुत लुटा है लेकिन अब नहीं आज की बड़ी खबर:डोनाल्ड ट्रम्प की चीन को खुली धमकी ,बोले चीन ने अब तक अमेरिका को बहुत लुटा है लेकिन अब नहीं Reviewed by N on April 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.