इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बिना हाथ वाले बंदर को एक पुलिस वाला बहुत ही प्यार से केला खिलाता हो नजर आ रहा है।

यह काफी इमोशनल करने वाला वीडियो है इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह -तरह रिएक्शन दे रहे हैं आपको पता है कि समय पूरे देश में इन दिनों 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है इस लॉकडाउन की वजह से गरीब लोग और जानवरों को खाना नहीं मिल रहा है।

हाल ही में भूखे बंदर को पुलिस वाले के द्वारा केला खिलाते हुए वीडियो सामने आया है इस वीडियो में इमोशनल करने वाली बात यह है कि बंदर के दोनों हाथ नहीं है और वः बंदर पुलिस वाले के पास बैठकर केला खा खा हैं सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में जो पुलिस वाला दिख रहा है वह अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है और फोन पर बात भी कर रहा है।

वह बड़े प्यार से बंदर को केला खिलाता हुआ नजर आ रहा है इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर खुशबू सोनी ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है इस वीडियो को अब तक 28000 से अधिक बार देखा गया है और इस पर 2000 से अधिक बार रीट्वीट भी किया गया है साथ ही कई लोग पुलिस वाले की तारीफ भी कर रहे हैं।
Police Officer feeding an amputee Monkey. pic.twitter.com/7IKBGLlAy6— Khushboo Soni (@Khushboo_) April 17, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xHf8Nw
वायरल वीडियो :यहां देखे पुलिस वाले और बिना हाथ वाले बंदर का इमोशनल करने वाले वीडियो
Reviewed by N
on
April 18, 2020
Rating:
No comments: