लॉकडाउन खत्म होते ही इन चीजों को करने की न करे गलती

  कोरोना वायरस  की वजह से पूरी दुनिया में  लॉक डाउन लगा हुआ  है। 

कभी लॉकडाउन में फंसे हैं? जानिए क्या ...

करना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कई देशों में  लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है जिसके चलते लोग कई हफ्तों से करो में कैद है हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्दी भारत समेत सभी देशों में  कोरोना  वायरस का अंत हो जाए और हमारी जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आए कई लोगों को लग रहा है कि  लॉक डाउन खत्म होने होने के बाद यह छूट मिलने के बाद जिंदगी फिर से नॉर्मल हो जाएगी लेकिन आपको यह चीज समझने की जरूरत है कि  लॉक डाउन  खत्म होने के बाद हमारी और आपकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि हमारी छोटी सी गलती से फिर इतने बड़े संकट  को बढ़ा  सकती हैं आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी ऐसी चीज है जो खत्म होने के बाद आपको नहीं करनी है। 

Corona Virus In India Live And Update Maharashtra Kerala Up Punjab ...
  
1 लॉकडाउन  उनके खत्म के बाद भी इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा है इसलिए यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि आवश्यक रूप से बाहर जाना पड़ रहा है तो फेस मास्क का उपयोग करें जैसा कि आप जानते हैं वायरस बात करने ,छींकने ,या खांसने  के दौरान निकलने वाली  ड्रॉप्लेट्स के जरिए दूसरे व्यक्ति  वार  करता है इसलिए आप घर से बाहर निकलने के दौरान उपयोग मास्क का उपयोग  बंद  ना करें। 

हाथ धोना महत्वपूर्ण क्यों है - डेटॉल

 2   लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही इस  वायरस  से खतरा कम नहीं होगा ऐसे में अपने आप   हाथ धोने जैसी पर्सनल हाइजीन को बरकरार रखना होगा इस आदत को बनाए रखने की इसे आप सुरक्षित रह सकेंगे आपको  लॉक  डाउन के बाद ज्यादा सावधानी बरतनी होगी इसलिए क्वॉरेंटाइन के बाद भी कोरोना वायरस इन्फेक्शन का खतरा कम करने के लिए साबुन और पानी से हाथ धोने जैसी चीजों का ध्यान रखें और अगर लोगों से मिल रहे हैं तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। 

कोरोना लॉकडाउन में लोगों और ...

 3  लॉकडाउन खत्म होने के बाद आप हफ्तों की बोरियत दूर करने के लिए वेकेशन का प्लान कर रहे होंगे लेकिन ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें बाहर निकलती आप कई लोगों के संपर्क में आएंगे और इससे आप संक्रमित होने का काफी डर है इसके अलावा यात्रा के दौरान आप जाने अनजाने लोगों के संपर्क में आते हैं जिससे भी खतरा काफी ज्यादा हो सकता है। 

  labour crisis in indian industry: भारत में लॉकडाउन ...

 4  लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोशल गैदरिंग से बचें कई लोग  लोक डाउन खत्म होते    ही घर जाकर परिवार और दोस्तों से मिलना चाहते होंगे लेकिन आपको बता दें की  ऐसा करना आपके परिवार के लिए खतरा हो सकता है इसलिए अगर आप इन लोगों से मिले तो सावधानी ध्यान रखें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bxwc7C
लॉकडाउन खत्म होते ही इन चीजों को करने की न करे गलती लॉकडाउन खत्म होते ही इन चीजों को करने की न करे गलती Reviewed by N on April 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.