चीन ने भेजी उत्तर कोरिया में डॉक्टर्स की टीम ,क्या किम जोंग की तबियत बिगड़ गयी ?

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर बना रहस्य कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 

Photo by Kim Jong Un on April 05, 2020. Image may contain: 1 person, sitting

अमेरिका और साउथ कोरिया  सहित  दुनिया के कई देशों की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे इस बीच चीन ने अपने डॉक्टरों की एक टीम उत्तर कोरिया  भेजा  है एक समाचार एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच  चीन ने डॉक्टर की एक टीम भेजी गई है। 

Photo by Kim Jong Un on October 17, 2019. Image may contain: one or more people and outdoor

समाचार एजेंसी ने  अपने सूत्रों के हवाले से दी  रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लाइजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के नेतृत्व में बीजिंग से उत्तर कोरिया के लिए टीम निकल चुकी है हालांकि शासन के स्वास्थ्य के बारे में अंदर की कोई खबर नहीं मिल पाई है। 

Photo by Kim Jong Un on November 08, 2018. Image may contain: 5 people

अब यह देखना होगा यह मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद वहां से क्या पता चलता है उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है समाचार एजेंसी के अनुरोध पर भी मंत्रालय की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

Photo by Kim Jong Un on January 10, 2018. Image may contain: 5 people

इससे पहले सियोल स्थित एक वेबसाइट के हवाले से बताया गया था कि किम जॉन की सेहत ठीक नहीं है हालांकि अभी तक उनकी सेहत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है रिपोर्ट के मुताबिक  कार्डियोवस्क्यूर डिजीज के कारण किम जोंग लंबे समय से इलाज चल रहा था इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई इसे लेकर हाल ही में साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में दो तरह के दावे किए थे। 

Photo by Kim Jong Un on November 01, 2017. Image may contain: 3 people

मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा किम जोंग या तो कोमा में है या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं वहीं साउथ कोरिया की खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा किम  जोंग  की हार्ट सर्जरी चल रही थी फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। 

Photo by Kim Jong Un on November 14, 2017. Image may contain: 11 people


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VV1OgN
चीन ने भेजी उत्तर कोरिया में डॉक्टर्स की टीम ,क्या किम जोंग की तबियत बिगड़ गयी ? चीन ने भेजी उत्तर कोरिया में डॉक्टर्स की टीम ,क्या किम जोंग की तबियत बिगड़ गयी ? Reviewed by N on April 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.