लॉकडाउन करने का सबसे ज्यादा फायदा हुआ इस एक चीज को ,दिख रही है सबसे ज्यादा खूबसूरत

हिमाचल प्रदेश में हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज के पहाड़ जालंधर से दिखने लगे हैं दरअसल इन दिनों देश में 21 दिनों का  लॉक डाउन है। 

हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक परिचय

इसकी वजह से हवा एकदम साफ हो गई इससे ना तो प्रदूषण है और ना ही धूल मिट्टी  लॉक डाउन का सबसे ज्यादा वैसे तो फायदा पर्यावरण को ही हुआ है आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रंखला कांगड़ा और मंडी जिले में के बीच फैली हुई है कोरोना  के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके चलते पूरी दुनिया के कई देश लॉक डाउन कर दिया गया है। 

Helicopter Joy Ride Will Soon Started In Dharamshala And ...

  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है इसी के चलते सभी  धर्मशालाएं , ऑल स्कूल यूनिवर्सिटी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट यहां तक कि लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी है इसका नतीजा यह है कि जहरीली हवा एकदम साफ हो गई। 

LOCKDOWN का असर, हवा हुई इतनी साफ कि ...

भारत में भी गाड़ियों की आवाजाही रुकी हुई है और फैक्ट्रियां एकदम बंद है  दिल्ली में जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण रहता है वहां भी पिछले हफ्ते से नीचे दर्ज किया गया वहीं मुंबई में भी हवा के प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की गई है पंजाब में भी हवा के स्तर में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है और तो राज्य की ज्यादातर खुद-ब-खुद ग्रीन जोन में आ गए हैं ऐसा शायद सालो में पहली बार ही हुआ है। 

Best Hill Station Of Himachal pradesh Dharmshala

लुधियाना जो सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है वह 23 मार्च को भारत की सबसे साफ शहरों की सूची में शामिल हो गया था धौलाधार को सफेद पर्वत के नाम से भी जाना जाता है यह हिमाचल प्रदेश में स्थित पर्वत माला है यह राज्य के पश्चिम में चंबा जिले से शुरू होकर पूर्व में कन्नौज जिले से होते हुए उत्तराखंड से होते हुए पुरे असम   तक फैली हुई है इन  पर्वतों  को देखने के लिए पर्यटक  दूर-दूर तक  धर्मशाला तक पहुंचते हैं लेकिन हवा में दूर हुए प्रदूषण के चलते  पर्वत श्रंखला जालंधर के लोगों को अपने ही घरों से ही दिखने लगी है। 

Explore Dharamshala – The Little Tibet Of India! जरुर घूमे ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JJapNH
लॉकडाउन करने का सबसे ज्यादा फायदा हुआ इस एक चीज को ,दिख रही है सबसे ज्यादा खूबसूरत लॉकडाउन करने का सबसे ज्यादा फायदा हुआ इस एक चीज को ,दिख रही है सबसे ज्यादा खूबसूरत Reviewed by N on April 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.