अगर आप भी बनना चाहते है भारतीय वायुसेना में पायलट तो होनी चाहिए ये योग्यताएं !!

आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करने में एक अलग ही मजा है। 


भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और किस तरह दुश्मन पर वार करना है ये उन्हें ट्रेनिंग में सिखाया जाता है। 


और अगर आप भी देश की सेवा करने के लिए भारतीय वायुसेना में पायलट में भर्ती होना चाहते है तो आपमें ये योग्यता होनी चाहिए। 


भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के लिए आप चार तरीको का इस्तेमाल कर सकते है  नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) कम्‍बाइंड डिफेंस सर्व‍िस एग्‍जाम (CDSE), NCC और शॉर्ट सर्वि‍स कमीशन (SSC) कोर्स करके आप इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो सकते है।

 

इच्छुक उम्मीदवार NDA 12वीं पास करने के बाद ज्वाइन कर सकते है और बाकि कोर्स के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरुरी है। 


योग्यताएं : सबसे पहले वो भारत का नागरिक होना चाहिए,वायुसेना का पायलट बनने के लिए जो योग्यताएं निर्धारित की गयी है वो उसमे पास होना चाहिए। 


उम्मीदवार ने  फिजिक्‍स और मैथ्‍स के साथ 12वीं की परीक्षा पास कर ली या फिर करने जा रहा हो। 


CDSE, NCC स्‍पेशन एंट्री और AFCAT उम्‍मीदवार ग्रेजुएट हों इंजीनियरिंग डिग्री धारक भी CDS परीक्षा दे सकते है,NDA की परीक्षा के लिए आवेदक की उम्र 16 से 19 साल होनी चाहिए और अन्य कोर्स के लिए 20 से 24 साल तक होनी चाहिए। 


और अगर वेतन की बात करे तो पायलट से लेकर फ्लाईंग अफसर को 15600 से 66,110 रुपये तक का प्रतिमाह वेतन मिलता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cfKb1y
अगर आप भी बनना चाहते है भारतीय वायुसेना में पायलट तो होनी चाहिए ये योग्यताएं !! अगर आप भी बनना चाहते है भारतीय वायुसेना में पायलट तो होनी चाहिए ये योग्यताएं !! Reviewed by N on April 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.