आज की बड़ी खबर:अमेरिका हो गया चीन के सबसे ज्यादा सख्त ,दे डाली इस बात को लेकर धमकी

कोरोना वायरस को चीन की देन माना जाता है इसको लेकर अमेरिका ने कई बार चीन पर कोरोना वायरस को लेकर कोताही बरतने पर आरोप लगाया है। 

कोरोना का कहरः चीन पर आरोप लगाने ...

अब इसी बीच अमेरिका और चीन के बीच तनातनी भी बढ़ती जा रही है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौता तोड़ने की मंगलवार को धमकी दी क्योंकि उन्हें लगता है कि  कोरोना महामारी के संकट में चीन इस  समझौते का पालन नहीं कर रहा है ट्रम्प ने  कोरोनावायरस पर नई जानकारियां देने के लिए होने वाले निमित्त दैनिक  व्हाइट  हाउस  संववदाता सम्मेलन में कहा किय दि चीन ने समझौते के प्रावधानों का सम्मान नहीं किया तो हम उसके साथ भी व्यापार समझौतों को समाप्त कर देंगे। 

Donald Trump Accused WTO Favour China On Coronavirus ...

गौरतलब है कि चीन की  वुहान  शहर से शुरू हुई कोरोनावायरस महामारी के कारण अमेरिका में अब तक करीब  सवा आठ लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 45000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है यह संक्रमण और इस वायरस के कारण होने वाली मौतों का दुनिया का सबसे बड़ा आंकड़ा है हालांकि अमेरिका चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग ने एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन प्राकृतिक आपदा अथवा किसी अन्य आकस्मिक घटना की स्थिति में व्यापार समझौते में एक नया प्रावधान जोड़ सकता है जिससे दोनों देशों के बीच नए सिरे से बातचीत करने की जरूरत पड़ सकती है। 

Coronavirus Lockdown Donald Trump tears into China-centric WHO ...

ट्रंप ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो हम समझेतो को समाप्त कर देंगे और हम यह किसी भी अन्य की तुलना में बेहतर तरीके से करेंगे  ट्रम्प  से पूछा गया था कि वह इस बात को लेकर भरोसे में है कि चीन प्राकृतिक आपदा के उस प्रावधान का इस्तेमाल नहीं करेगा जिसका जिक्र व्यापार समझौते में किया गया है अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा चीन को लेकर मैं जितना सख्त हूं और कोई नहीं है उन्होंने फिर से  दोहराया  कि चीन कई साल से अमेरिका का फायदा उठाता है और जब तक नहीं राष्ट्रपति नहीं बने यह होता रहा। 

ट्रंप का बयान- भारत ना देता दवाई की ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bzdcFy
आज की बड़ी खबर:अमेरिका हो गया चीन के सबसे ज्यादा सख्त ,दे डाली इस बात को लेकर धमकी आज की बड़ी खबर:अमेरिका हो गया चीन के सबसे ज्यादा सख्त ,दे डाली इस बात को लेकर धमकी Reviewed by N on April 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.