DDLJ फिल्म में काजोल की छोटी स्कर्ट पहनने के पीछे है ये मजेदार किस्सा !!

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म ने 23 साल पहले जो रिकॉर्ड कायम किया उसको आज तक किसी भी फिल्म नहीं तोड़ पायी है। 


 इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने काजोल और शाहरुख खान को लेके जब इस फिल्म को बनाया था तब सोचा भी नहीं होगा की ये फिल्म इतिहास रच देगी और 23  साल तक भी ये फिल्म पर्दे से नहीं उत्तरी है इस फिल्म के गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ के एक हिस्से में काजोल ने छोटी स्कर्ट पहनी थी सफेद रंग की छोटी सी स्कर्ट पहन कर बारिश में जमके डांस किया था। 


दरअसल काजोल के इस छोटी स्कर्ट पहनने के पीछे भी एक कहानी है इस फिल्म में आदित्य ने जानभूझकर काजोल को छोटी स्कर्ट पहनाई थी खबरों की माने तो आदित्य चोपड़ा को काजोल की स्कर्ट की लम्बाई पसंद नहीं आयी थी वो उसकी लम्बाई से इतने ज्यादा परेशान थे की डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को स्कर्ट काटकर छोटी करनी पड़ी थी। 


वैसे काजोल की स्कर्ट की लम्बाई को थोड़ा ही कम करना था बस इसी चक्कर में काजोल की ये ड्रेस काफी छोटी हो गयी मजबूरन काजोल को उसी छोटी सी स्कर्ट में डांस करना पड़ा। 


और काजोल तोलिये में भी डांस नहीं करना चाहती थी इस सीन को करने के लिए काजोल झिझक रही थी तब आदित्य चोपड़ा ने उन्हें विश्वास दिलवाया की वो इस सीन को काफी क्लासी तरिके से पेश करेंगे और इसी के बाद काजोल ने इस सीन के लिए हामी भरी थी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VKSMEm
DDLJ फिल्म में काजोल की छोटी स्कर्ट पहनने के पीछे है ये मजेदार किस्सा !! DDLJ फिल्म में काजोल की छोटी स्कर्ट पहनने के पीछे है ये मजेदार किस्सा !! Reviewed by N on April 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.