अभी-अभी Live:ब्रिटेन में हो गया शुरू कोरोना वैक्सीन का इंसानो ट्रायल शुरू ,जल्द मिल सकती है ख़ुशख़बरी

 ब्रिटेन  की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना की वैक्सीन बना लिया जानवरों पर वैक्सीन कामयाब रही है।

Oxford COVID-19 vaccine programme opens for clinical trial ...

अभीइंसानो   पर वैक्सीन का असर  परखने की दुनिया की सबसे बड़ी हुमन ट्रायल शुरू किया गया है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पहले चिंपांजी में मौजूद  एडेनवायरस की मदद से तैयार किया अब इस वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो चुका हैगुरुवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो वॉलिंटियर को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। 

coronavirus vaccine: Serum Institute to be ready with coronavirus ...

इस वैक्सीन का नाम   'ChAdOx1 nCoV-19'है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन ट्रायल है  ऑक्सफोर्ड  यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा ऑक्सफोर्ड में हम कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए एडिनोवायरस  के जीन  का इस्तेमाल कर रहे हैं इस प्रक्रिया   से तैयार दूसरी वैक्सीन  का पहले भी हजारों लोगों पर इस्तेमाल हुआ है। 

Seattle Researchers Test Early Coronavirus Vaccine

इसलिए हमारे पास पहले से भी काफी डाटा है ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक पहले चरण में ब्रिटेन में 165 अस्पतालों में करीब 5000 मरीजों में 1 महीने तक और इसी तरह यूरोप और अमेरिका में सैकड़ों लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण करेंगे जिसके नतीजे जून में आएंगे। 

Dipendente di Google a Zurigo positivo al coronavirus

प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने बताया हम लोगों की सेहत को लेकर काफी सतर्क है हमें अपने पहले अनुभव से पहले के अनुभव से पता है कि हमारे कुछ वॉलिंटियर को पहले दिन   बुखार ,हाथ में सूजन, सिरदर्द की शिकायत होगी लेकिन चिंता की बात नहीं है ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का सबसे पहले युवाओं पर परीक्षण किया जा रहा है अगर यह सफल रहा तो बच्चे और  बुड्ढ़ो  पर भी वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा। 

Coronavirus vaccine: When will we have one? - BBC News

हाल ही में ब्रिटेन ने कोरोना की  काट  खोजने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की सरकार की तरफ से 130 करोड़ रुपए की राशि मुहैया कराई गई है अगर यह हुमन ट्रायल सफल रहा तो सितंबर तक कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बाजार में आ जाएगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VA9JBb
अभी-अभी Live:ब्रिटेन में हो गया शुरू कोरोना वैक्सीन का इंसानो ट्रायल शुरू ,जल्द मिल सकती है ख़ुशख़बरी अभी-अभी Live:ब्रिटेन में हो गया शुरू कोरोना वैक्सीन का इंसानो ट्रायल शुरू ,जल्द मिल सकती है ख़ुशख़बरी Reviewed by N on April 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.