इन बॉलीवुड सितारों को है अवैध नशे की लत ,नम्बर 1 का तो नशे ने कर दिया अच्छा -खासा बनता कॅरियर खराब

बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो नशे के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। 

Ranbir Kapoor - Wikipedia

आज हम आपको बॉलीवुड के  उन सितारों  के बारे में बताते हैं जिनको अवैध नशे करने की लत है। 

Photo by fardeen feroz khan actor ↩ on August 30, 2017. Image may contain: 1 person, closeup

1 फरदीन खान :फरदीन खान मीडिया की नजरों में जब आ गए जब उनको 5 मई 2000 को मुंबई के एयरपोर्ट पर कोकेन के साथ पकड़ा गया और फिर 2011 को अदालत ने एनटीपीसी धारा के तहत केस दर्ज किया था एक टाइम था जब वह बॉलीवुड में उभरते सितारा थे लेकिन नशे की लत की वजह से उनका  कॅरियर  पूरी तरह बर्बाद हो गया। 

Ranbir Kapoor brutally trolled by netizens for this reason

  रणवीर कपूर: रणवीर कपूर ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा कि जब वह  एक्टिंग  स्कूल में थे तब से ही स्मोकिंग कर रहे हैं  उन्हें अक्सर शूटिंग  के दौरान स्मोकिंग करते देखा गया है और यह भी कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म रॉकस्टार में कुछ  दृश्यों की शूटिंग नशा करके की थी लेकिन इससे पहले कि नशा उन पर ज्यादा हावी होता उन्होंने नशे पर कंट्रोल करना  नशे से तोबा कर  लिया। 

Kapil Sharma to shoot fresh episodes of The Kapil Sharma Show from ...

3 कपिल शर्मा :कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को पूरी दुनिया दीवानी है उनकी कॉमेडी शो ने उन्हें काफी शोहरत दिलवाई है लेकिन शराब की लत की वजह से कपिल ने अपना कॅरियर खराब लिया सुनील ग्रोवर से विवाद के बाद कपिल पूरी तरह से शराब में डूब गए थे लेकिन अब पूरी तरह से उभर आए हैं और वापस अपने शो में काम करने लगे हैं। 

Photo by Sanjay Dutt on April 11, 2019. Image may contain: 1 person

 4 संजय दत्त :संजय दत्त को उनके कैरियर की शुरुआत से ही नशे की लत थी उन्होंने तकरीबन 12 साल तक ड्रग्स का नशा किया था  ड्रग्स  के मामले में उन्हें 1982 में 5 महीने की जेल भी हुई थी इसके बाद उन्हें उनके पिता ने नशा छुड़वाने के लिए अमेरिका भी भेजा था वहां उनकी नशे की करने की आदत लगभग छूट गई लेकिन आज भी वक्त और  नॉर्मल स्मोकिंग करते नजर आते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gqK1HS
इन बॉलीवुड सितारों को है अवैध नशे की लत ,नम्बर 1 का तो नशे ने कर दिया अच्छा -खासा बनता कॅरियर खराब इन बॉलीवुड सितारों को है अवैध नशे की लत ,नम्बर 1 का तो नशे ने कर दिया अच्छा -खासा बनता कॅरियर खराब Reviewed by N on May 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.