रेलवे के 200 ट्रेनों की घोषणा के अनुसार वेबसाइट पर ट्रेनों की जानकारी ना पाकर लोगो में फूटा ग़ुस्सा ,बोले सरकार का कोई काम समय नहीं होता

सरकारी लोगों की लेकर लोगों के मन में जो धारणा बनी है उसे आज एक बार फिर बल मिल गया। 

Irctc Train Booking News In Hindi: Indian Railways Booking Time ...

लोगों का मानना है कि सरकार जो कहती जितना कहती है वह काम उतना जल्दी नहीं हो पाता और यह सारे दावे सही साबित नहीं होते  हुआ यु की रेलवे 1 जून से ट्रेन चलाने की घोषणा की थी इसीलिए   बुधवार देर रात 200 ट्रेनों की लिस्ट रेल मंत्रालय की ओर से जारी की गई इसमें स्टेशन के साथ ट्रेनों के नंबर और नाम शामिल थे।

Know These Rules For Travelling By Train During Lockdown Irctc ... 

मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि गुरुवार यानी 21 मई को सुबह 10:00 बजे से टिकट बुकिंग शुरू होगी लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कुछ की ट्रेन है नजर आ रही थी जब लोग सुबह लोग 10:00 बजे टिकट बुकिंग के लिए बैठे तो उन्हें बहुत देर तक यात्रा वाले रूट के लिए ट्रेन नजर नहीं आ रही थी कई लोग इसे लेकर परेशान दिखे लोगों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल पर यह ट्वीट किया गया की वेबसाइट में कोई समस्या नहीं है और टिकट बुकिंग बिना किसी बाधा के जारी है। 

1 जून से चलने वाली इन 200 ट्रेनों के ...

 यात्रियों ने इसे लेकर आईआरसीटीसी के ट्वीट के जवाब में काफी भला बुरा कहा हालांकि खबर लिखे जाने तक पीटीआई की ओर से कराया गया था उसके मुताबिक से 2 घंटे के भीतर यात्री ट्रेनों के लिए 1,49,025  टिकट बुक किए गई थी। 

IRCTC Indian Railways train online ticket booking Bihar Jharkhand ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WSHv5h
रेलवे के 200 ट्रेनों की घोषणा के अनुसार वेबसाइट पर ट्रेनों की जानकारी ना पाकर लोगो में फूटा ग़ुस्सा ,बोले सरकार का कोई काम समय नहीं होता रेलवे के 200 ट्रेनों की घोषणा के अनुसार वेबसाइट पर ट्रेनों की जानकारी ना पाकर लोगो में फूटा ग़ुस्सा ,बोले सरकार का कोई काम समय नहीं होता Reviewed by N on May 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.