टीवी शो 'हमारी बहू सिल्क' के मेकर्स लोगों की सैलरी न देने के आरोप के चलते विवादों में हैं।
इस मामले में अब शो की लीड एक्ट्रेस रही चाहत पांडे का कहना है कि सैलरी ना मिलने की वजह से वह खुद तंगहाली की जिंदगी जी रही थी यहां तक कि उनके पास मकान का किराया देने तक के पैसे भी नहीं थे इसी के चलते मकान मालिक ने उन्हें खुद साफ तौर पर घर खाली करने के लिए कह दिया था।
चाहत पांडे ने इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा मैंने अपनी पिछली शो से जो कमाई की थी वह सब 'हमारी बहू सिल्क' के समय खर्च कर दी इसके बाद जब मैंने शो के प्रोड्यूसर्स अपनी मेहनत की कमाई मांगी तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि चैनल ने पैसा नहीं दिया है मैं बहुत परेशान थी मेरे पास किराया नहीं था मकान मालिक में तंग आकर आखिर एक दिन कह दिया की या तो पैसे दो या घर खाली कर दो मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।
इसके बाद में बाद में शो के प्रोड्यूसर के ऑफिस गई और मैंने उनसे कहा कि मेरा पैसा दे दो लेकिन उनका कहना था कि उनके पास भी पैसे नहीं है हमारी बहु सिल्क 2019 में लांच किया गया था और 6 महीने बाद इसे बंद कर दिया गया इसके कलाकारों और काम के बदले 1 साल से पेमेंट नहीं मिली और इस वजह से तकलीफ के दौर से गुजर रहे हैं।
लीड एक्टर जान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस शो जुड़े किसी कलाकार को कोई पेमेंट नहीं मिला है और हालात ऐसे हो गए हैं कि लीड एक्टर चाहत पांडे ने आत्महत्या करने की कोशिश की थीहालाँकि एक्ट्रेस ने इस बात से इंकार किया था एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह अपने परिवार में काम करने वाली अकेली है उनके पिता नहीं रहे छोटे भाइयों और मां का जीवन चलाने की जिम्मेदारीउन है टीवी शो हमारी बहू सिल्क की कास्ट के साथ साथ जुड़े कई लोगों को पैसे नहीं मिले हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zto5Wb
जब इस टीवी सीरियल के लीड रोल को नहीं दिया प्रोड्यूसर्स ने पैसा ,पड़ गए खाने के लाले
Reviewed by N
on
May 22, 2020
Rating:
No comments: