ये है साउथ सुपरस्टार्स के बेहद टैलेंटेड बेटे जो एक्टिंग में निकले उनसे भी 2 कदम आगे,तगड़े एक्शन से कर देते है हर फिल्म सुपरहिट !!
साउथ की फिल्मे देखना किसको पसंद नहीं है साउथ मूवीज जबरदस्त डायलॉग और कॉमेडी से सबकी फेवरेट भी हुई है।
आज हम साउथ मूवी में नज़र आ चुके सुपरस्टार के बेटो के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने फिल्मो में उनसे भी ज्यादा नाम कमाया है देखे लिस्ट।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे धांसू सुपरस्टार नागा अर्जुन को कौन नहीं जानता है नागा अर्जुन ने साउथ फिल्मों में बहुत नाम कमाया है लेकिन उनके दोनों बेटे तो उनसे भी आगे निकल गए है नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी दोनों ने ही साउथ इंडस्ट्री में सुपरहिट फिल्मे देकर जबरदस्त नाम कमाया है।
चिरंजीवी को तेलुगु मूवी का मेगास्टार मन जाता है और इन्होने अपने नाम 16 बेस्ट एक्टर के अवार्ड अपने नाम किये है चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा किसी परिचय के मोहताज नहीं है इन्होने भी साउथ फिल्मों में बड़ा नाम कमाया है।
'अपरिचित' जैसी खतरनाक मूवी करने वाले विक्रम को सब उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानते है उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्मे की की है जो की अलग-अलग किरदारों से सबके दिल में बस गए है,वही उनके बेटे ध्रुव भी पीछे नहीं है, ध्रुव ने हाल ही में एक शार्ट मूवी में काम किया है और उनकी एक्टिंग देख आप उनके कायल होने वाले है।
आखिर में बात करते है एस ए चंद्रशेखर की जिन्होंने साउथ की फिल्मों में बहुत नाम कमाया है लेकिन उनके बेटे विजय तो उनसे दो कदम आगे ही निकले,उन्हें तमिल का सुपरस्टार कहा जाता है विजय ने सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्मे दी है जिसमे कथ्थी, भैरवा, मेर्सल, थेरी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज शामिल है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ytPsod
ये है साउथ सुपरस्टार्स के बेहद टैलेंटेड बेटे जो एक्टिंग में निकले उनसे भी 2 कदम आगे,तगड़े एक्शन से कर देते है हर फिल्म सुपरहिट !!
Reviewed by N
on
May 24, 2020
Rating:
No comments: