इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्यार के चक्कर में अपनी शादी को तोड़ने के लिए तैयार हो गए ये निर्देशक,नंबर 2 की शादी तो टूटते -टूटते बची !!
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस के अफेयर होना आम बात है लेकिन फिल्मो के निर्देशक भी अपनी फिल्मो के हीरोइनों के प्यार में पागल हो जाते है।
ऐसे ही आज हम आपको बॉलीवुड के उन निर्देशकों के बारे में बताते है शादीशुदा होने के बावजूद इन एक्ट्रेस के प्यार में पागल हो गए थे।
1 महेश भट्ट :महेश भट्ट और परवीन बॉबी के अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में नए नहीं थे मगर जब महेश भट्ट को एहसास हुआ की वो परवीन बॉबी की मानसिक हालत को और बर्दास्त नहीं कर पाएंगे तो वो अपनी अपनी पत्नी के पास लोट आये।
2 रोहित शेट्टी :रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मो के बाप माने जाते है रोहित शेट्टी की फिल्म' बोल बच्चन 'में प्राची देसाई ने काम किया था इस दौरान दोनों के नजदीक आने की खबरे है दोनों के लीव इन रिलेशन में रहने की खबरे भी आयी थी प्राची से ब्रेकअप के बाद रोहित वापिस अपनी पत्नी माया के पास पहुंच गए।
3 आदित्य चोपड़ा :आदित्य चोपड़ा यशराजप्रोडक्शन के मालिक है आदित्य ने रानी मुखर्जी के प्यार में पागल हो अपनी पहली पत्नी पायल को तक दे दिया था इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली अब दोनों की एक बेटी है।
4 अनुराग कश्यप :अनुराग कश्यप जाने माने निर्देशक है फिल्म 'देव डी'के दौरान अनुराग और फिल्म की एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन में नजदीकियां बढ़ी और कल्कि से नजदीकी बढ़ाने के लिए अनुराग ने अपनी पहली पटना को तलाक दे 2011 में कल्कि से शादी कर ली लेकिन किन्ही कारणो से दोनों ने 2015 में तलाक ले लिया और दोनों की शादी टूट गयी।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dbAHVY
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्यार के चक्कर में अपनी शादी को तोड़ने के लिए तैयार हो गए ये निर्देशक,नंबर 2 की शादी तो टूटते -टूटते बची !!
Reviewed by N
on
May 28, 2020
Rating:
No comments: