पेज 3 और लाइफ स्टाइल खबरें पढ़ने के शौकीन लोग अक्सर एक नाम पढ़कर चौक जाते हैं जो मुंबई की हर पार्टी में शामिल रहती है।

करण जोहर ,शाहरुख खान ,मलाइका अरोड़ा , कैटरीना कैफ ,नीतू कपूर जैसे सिलेब्रिटी के साथ उन्हें देखा जाता है और उनके बारे में ट्वीट भी करते हैं वह अपना को बर्थडे खुद नहीं मनाती बल्कि शाहरुख खान या करण मनाते हैं और पूरी इंडस्ट्री को बुलाते हैं आपको बताते हैं कि कौन है वह काजल आनंद।

काजल आनंद ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है और ना ही यह निर्माता-निर्देशक है तो ऐसा क्यों है कि उन्हें सभी लोग बेस्ट फ्रेंड कहते हैं क्या आपको संजय दत्त का केस याद है मुंबई बम ब्लास्ट केस में संजय दत्त ने केस की पैरवी की थी काजल आनंद थी उन्हें उन्हीं दिनों मॉडल रिया पिल्लै के साथ अफेयर चल रहा था और रिया और संजय की शादी में मैं भी काजल की बड़ी भूमिका रही।

काजल ने अपने दोस्तों यश और उनकी पत्नीअवन्ति बिरला के साथ डिजाइनर स्टोर यंत्रा शुरू किया यह बात अलग है कि काजल को खुद डिजाइनर कपड़े पहनने का शौक नहीं है लेकिन लॉ से इतना बोर हो चुकी थी उन्हें कुछ अलग काम करने का मन हुआ जो पहले कभी किया हुआ नहीं था काजल आनंद के सेलिब्रिटी दोस्तों ने पुटलु बुलाते हैं करन जोहर ,गौरी खान ,शाहरुख खान ,फराह खान ,नीतू सिंह, श्रीदेवी ,मनीष मल्होत्रा इनके इतने अच्छे पक्के दोस्त कैसे हैं यह हम आपको बताते हैं काजल का मानना है कि वह अपने दोस्तों की बातें सुनती है ईमानदारी से उन्हें राय देती है और खूब प्यार करती है करण यूं तो पूरी इंडस्ट्री के फेवरेट हैं उन्हें जब किसी से सलाह लेना होता है तो वह दोस्तों के पास ही जाते हैं।

शाहरुख खान और पुटलु तो उनके घर की मेंबर है करण जितना स्टाइलिश है काजल ठीक उल्टी है उन्होंने कभी वजन घटाने की नहीं सोची अपने ग्लैमरस दोस्तों के साथ रहकर भी वह कभी मलाइका अरोड़ा की तरह बनने की नहीं सोचती।

इंडस्ट्री में माना जाता है कि लोग सेल्फ स्टैंडर्ड होते हैं ग्लैमरस स्टक होते हैं वहां काजल आनंद का होना वाकई एक बड़ी बात है अगली बार जब वे किसी सेलिब्रिटी साथ काजल को देखें तो यह ना पूछा कि साधारण सी दिखने वाली हर पार्टी में सबसे आगे नजर आती है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fHR92a
हर बड़े सेलिब्रिटी के साथ नजर आने वाली ये सिम्पल सी महिला कौन है ,जो नजर आती है हर पेज 3 पार्टी में
Reviewed by N
on
May 09, 2020
Rating:
No comments: