देशभर में जारी लॉक डाउन के चलते फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग बंद है।
इसकी वजह से टीवी इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुयी है बेहद टू ,पटियाला बेब्स, नजर टू ,दिल यह जिद्दी है जैसी शोज बीच में ही बंद करने पड़े हैं अब इस लिस्ट में एकता कपूर 'नागिन 4' का नाम भी जुड़ गया है हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है सूत्रों की मानें तो एकता के हिस्सों को चैनल ले बंद करने का फैसला ले लिया है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ।
सबसे करीबी जुड़े सूत्रों ने बताया है कि वैसे भी यह शो टीआरपी चार्ट भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा था इसलिए चैनल ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है हालांकि फ्रेंचाइजी की पॉपुलेरिटी को ध्यान में रखते हुए इस शो को ऐसे अचानक बंद नहीं किया जाएगा चैनल ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से इजाजत मिलते ही आखिरी एपिसोड करें।
जिससे ऑडियंस को सही एंडिंग देखने को मिल सके इसके साथ ही में मेकर्स के सामने अगले सीजन का प्रस्ताव भी रखा गया है सूत्र बताते हैं कि चैनल के प्रस्ताव से एकता काफी संतुष्ट है उन्होंने अपनी टीम को नागिन सीजन फाइव पर काम करने के निर्देश दे दिए हैं रही बात आर्टिस्ट की तो टीम इसके लिए वर्चुअल ऑडिशन लेने के लिए भी तैयार हैं नागिन 4 में निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया की मुख्य भूमिका थी।
इसमें अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को भी अहम किरदार के लिए साइन किया गया था हालांकि कुछ एपिसोड के बाद जैसमिन में शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया सूत्रों के अनुसार जैस्मीन अपने किरदार से जुड़ी स्टोरी लाइन से खुश नहीं थी इसके बाद से रश्मि देसाई को जोड़ा गया जिसकी उन्हें मुंह मांगी गई थी लेकिन उनके आने के बाद शो की टीआरपी में कुछ ज्यादा फर्क नहीं आया इसके बाद टीम ने रश्मि को भी गुड बाय कह दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zlp3tf
एकता कपूर का नागिन 4 होने जा रहा है बंद ,लेकिन बंद होने से पहले दर्शको के लिए है ये एक ट्विस्ट
Reviewed by N
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: