एकता कपूर का नागिन 4 होने जा रहा है बंद ,लेकिन बंद होने से पहले दर्शको के लिए है ये एक ट्विस्ट

देशभर में जारी लॉक डाउन के चलते फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग बंद है। 

Naagin 4 Cast Episode - Colors Tv - YouTube

इसकी वजह से टीवी  इंडस्ट्री  बुरी तरह प्रभावित  हुयी  है बेहद टू ,पटियाला बेब्स, नजर टू ,दिल यह जिद्दी है जैसी  शोज बीच में ही बंद करने पड़े हैं अब इस लिस्ट में एकता कपूर 'नागिन  4'  का नाम भी जुड़ गया है हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है सूत्रों की मानें तो एकता के हिस्सों को चैनल ले बंद करने का फैसला ले लिया है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। 

Naagin (2015 TV series) - Wikipedia

सबसे करीबी जुड़े सूत्रों ने बताया है कि वैसे भी यह शो टीआरपी चार्ट भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा था इसलिए चैनल ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है हालांकि फ्रेंचाइजी की पॉपुलेरिटी  को ध्यान में रखते हुए इस  शो को  ऐसे अचानक बंद नहीं किया जाएगा चैनल ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से इजाजत मिलते ही आखिरी एपिसोड करें। 

Naagin 4 January 19 2020 Written Update of Full Episode: Maanyata ...

 जिससे  ऑडियंस को सही एंडिंग देखने को मिल सके इसके साथ ही में  मेकर्स के सामने अगले सीजन का प्रस्ताव भी रखा गया है सूत्र बताते हैं कि चैनल के प्रस्ताव से एकता काफी संतुष्ट है उन्होंने अपनी टीम को नागिन सीजन फाइव पर काम करने के निर्देश दे दिए हैं रही बात  आर्टिस्ट  की तो टीम इसके लिए वर्चुअल ऑडिशन लेने के लिए भी तैयार हैं नागिन 4  में निया शर्मा और विजेंद्र  कुमेरिया की मुख्य भूमिका थी। 

Naagin 4: Ekta Kapoor unveils first promo featuring Nia Sharma and ...

 इसमें   अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को भी अहम किरदार के लिए साइन किया गया था हालांकि कुछ एपिसोड के बाद जैसमिन में शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया सूत्रों के अनुसार जैस्मीन अपने किरदार से जुड़ी स्टोरी लाइन से खुश नहीं थी इसके बाद से रश्मि देसाई को जोड़ा गया  जिसकी  उन्हें मुंह मांगी गई थी लेकिन उनके आने के बाद शो की टीआरपी  में कुछ ज्यादा फर्क नहीं आया इसके बाद टीम ने रश्मि को भी गुड बाय कह दिया। 

Naagin 4: Nia Sharma And Jasmin Bhasin's Supernatural Show Gets ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zlp3tf
एकता कपूर का नागिन 4 होने जा रहा है बंद ,लेकिन बंद होने से पहले दर्शको के लिए है ये एक ट्विस्ट एकता कपूर का नागिन 4 होने जा रहा है बंद ,लेकिन बंद होने से पहले दर्शको के लिए है ये एक ट्विस्ट Reviewed by N on May 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.