एकता कपूर ने नागिन 4 को लेकर किया खुलासा ,कही ये बात

पिछले कुछ दिनों से एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 को लेकर सोशल मीडिया पर जोर शोर से बातें हो रही थी।


 Naagin (TV Series 2015– ) - Full Cast & Crew - IMDb

सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी हो रही है कि एकता कपूर का यह सीरियल बंद होने जा रहा है अब खुद एकता कपूर ने इसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने सभी अटकलों पर फुलस्टॉप लगाते हुए कहा है कि  अब नागिन 4  बंद  होने वाला है एकता इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी  दी लोग   मुझसे बार-बार लोग पूछ रहे हैं कि क्या  नागिन  4 बंद  होने वाला है सीरियल बंद हो जाने वाला है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि हम नागिन 4 को बंद करने वाले हैं लेकिन इसके साथ ही अब नागिन का नया सीजन भी शुरू हो जाएगा इसके बंद होने के साथ ही शुरू हो जाएगी।

Naagin (2015 TV series) - Wikipedia

उन्होंने बताया कि हमारी टीम नागिन 4 पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाई  मैं भी इस पर फोकस नहीं कर पाई लेकिन अब नागिन 5 इससे कहीं ज्यादा अच्छा होने वाला है और मैं यह दावे के साथ क्या सकती  ये  सीरियल लोगों को खूब मनोरंजन करेगा और इसे पसंद भी किया जाएगा एक्ट्रेस की परफॉर्मंस की बात करें तो उन्होंने कहा कि  निया शर्मा  ,अनीता और विजेंद्र जैसे कलाकारों ने   बेहतरीन काम किया है और जल्दी में लोगों के साथ कुछ नया लेकर आ रही हूं।

Jasmin Bhasin joins Nia Sharma in Naagin 4 | Entertainment News ...

बता दिया हाल ही में खबरे आ रही थी की  रश्मि देसाई को नागिन 4  से बाहर कर दिया गया  जिससे  कि सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आई थी रश्मि के बारे में उन्होंने कहा कि नागिन 5 में होगी लेकिन इस बार उन्हें स्पेशल अपीरियंस दिया जाएगा उन्होंने कुछ एपिसोड से बहुत ही शानदार काम किया था  अपना वीडियो शेयर करते हो लिखा क्या तुम मेरे  नागिन टाइन बनोगे।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3etnzfd
एकता कपूर ने नागिन 4 को लेकर किया खुलासा ,कही ये बात एकता कपूर ने नागिन 4 को लेकर किया खुलासा ,कही ये बात Reviewed by N on May 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.